अपराध के खबरें

माझी के विकास के लिए खून का एक एक कतरा है समर्पित राणा प्रताप सिंह उर्फ़ डब्ल्यू सिंह

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-महाराजगंज लोकसभा व छपरा जिले के अंतर्गत आने वाले माझी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के भावी प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डब्लू सिंह से वरिष्ठ पत्रकार अनूप नारायण सिंह की खास बातचीत

राजनीति मेरे लिए सत्ता सुख भोगने का माध्यम नहीं जनसेवा के लिए राजनीति में आया हूं मेरे खून का एक-एक कतरा अपने क्षेत्र माझी के लोगों के सेवा में समर्पित है हम कहने में नहीं करने में विश्वास करते हैं विगत 10 वर्षों से मांझी का नेता नहीं मांझी का बेटा बनकर लोगों के सुख-दुख का हमदर्द हू. चुनाव जीतना या चुनाव हारना मेरा लक्ष्य नहीं मैंने प्रण लिया है कि मैं माझी के लोगों के सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूंगा और मैंने अपने इस प्रण को तन मन धन से निभाया भी है क्षेत्र के लोगों का स्नेह मेरे ऊपर बना हुआ है 2015 के विधानसभा चुनाव में मैं निर्दलीय प्रत्याशी था बावजूद इसके बीस हजार के लगभग मत मिलना लोगों का आशीर्वाद ही था. उस चुनाव में तीन पूर्व विधायकों से ज्यादा मेरा मत था क्षेत्र के सम्मानित जनता का कर्जदार हूं लोगों से सीधे जुड़ा हुआ हूं क्षेत्र के इतिहास भूगोल की जानकारी है मूलभूत समस्याओं को जानता हूं. देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में प्रदेश व देश का विकास हो रहा है महाराजगंज से भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के नेतृत्व कुशल मार्गदर्शन में माझी विधानसभा क्षेत्र के घर घर में जाकर भाजपा की नीतियों का प्रचार करता हूं.मौजूदा विधानसभा चुनाव में भले में प्रत्याशी हूं पर मेरा पूरा चुनाव अभियान की कमान क्षेत्र के युवाओं और सम्मानित लोगों ने थाम रखा है आप गांव गांव में जाकर सर्वे करा लीजिए लोगों से पूछ लीजिए कि कौन उनके सुख-दुख का हमदर्द है मैं हवाबाजी में नेतागिरी करने नहीं आया हूं मैं जमीनी हकीकत को समझता हूं मैंने भूख गरीबी को काफी नजदीक से देखा है हमें पता है कि लंबे चौड़े वादे से क्षेत्र का विकास नहीं होने वाला है सबसे पहले उन हजारों लाखों परिवारों के लिए रोजी-रोटी का इंतजाम हो पलायन की पीड़ा रुके बेरोजगारी का दंश थमे क्षेत्र में बेहतर स्कूल कॉलेज की स्थापना हो स्टेडियम का निर्माण हो तथा जो सरकारी योजनाएं लंबित है उन्हें समय पर पूरा किया जाए. सपने दिखाने वाले लोगों को क्षेत्र की जनता जवाब देगी सत्ता सुख प्राप्त करने के लिए लोगों की भावनाओं से खेलने वाले जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र की जनता पहचान चुकी है यह बहुरूपीए लोगों की भावनाओं के साथ खेलते हैं पर चुनाव जीतकर जाने के बाद अपने स्वार्थ में लग जाते हैं 5 वर्षों तक क्षेत्र में नजर नहीं आते हैं. प्रदेश और देश में एक ही पार्टी की सरकार है ऐसे में माजी का विकास नहीं हुआ तो आगे भी नहीं हो पाएगा इसलिए माजी के लोगों ने यह ठाना है कि इस बार कोई भूल चूक नहीं होने वाली मैं पार्टी का एक समर्पित कार्यकर्ता हूं पार्टी जो आदेश देगी मैं उसका पालन करूंगा. राणा प्रताप सिंह ने कहा कि महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल बिहार ही नहीं देश की राजनीति में स्थित है पूरी तरह से जनता के बीच रहने वाले नेता है जो कहते हैं वह करते हैं अपराधी और भ्रष्टाचारियों उनके यहां संरक्षण नहीं मिलता उनके छवि के आधार पर क्षेत्र के लोग उनके साथ हैं उनका आशीर्वाद उन्हें सदैव मिलता रहता है विधानसभा चुनाव में भी उनका आशीर्वाद उन्हीं के साथ है माझी में एनडीए के कई सारे संभावित प्रत्याशियों के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वोट तो क्षेत्र की जनता देगी उन्होंने पार्टी के वरीय नेताओं को भी अपनी भावना से अवगत कराया है तथा कहा है कि क्षेत्र में सर्वे करा लीजिए जिस संभावित प्रत्याशी के प्रति सबसे ज्यादा लोगों का रुझान है उसे ही टिकट दीजिए.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live