अपराध के खबरें

हिसुआ में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन




नवादा : सामाजिक सहयोग से हिसुआ के तमसा तट पर बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

आलोक वर्मा / अनुराधा भारती
नवादा : जिले के हिसुआ प्रखंड स्थित रामायण काल की तमसा नदी गयाघट में भव्य सूर्य मंदिर निर्माण के लिए बुधवार को भूमि पूजन किया गया। इस मौके पर हिसुआ गया रोड के स्थित हीरो शो रूम के संचालक उमेश कुमार एवं उनकी पत्नी द्वारा भूमि पूजन किया गया ।उन्होंने  कहा कि तमसा घाट एक पवित्र स्थान है। यहां पर छठ पूजा का बहुत महत्व है। यहां कार्तिक एवं चैत माह में छठ व्रतियों द्वारा उगते सूर्य एवं डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता हैं। भीड़ काफी रहती है पर यहां श्रद्धालुओं के लिए कोई खास व्यवस्था नहीं था ।इसलिए सूर्य मंदिर का निर्माण बहुत जरूरी है। इसी उद्देश्य से हिसुआ के तमाम समाजसेवियों एवं हिसुआ विधायक अनिल सिंह के आर्थिक सहयोग और प्रयास से यहां भव्य सूर्यमंदिर बनाने का योजना है। इस पावन कार्य के लिए हिसुआ के तमाम समाजसेवियों समेत जिले भर के लोगों के आर्थिक और शारीरिक सहयोग आपेक्षित है । इस मौके पर हिसुआ के सैकडों गणमान्य एवं श्रद्धालु लोग उपस्थित हुए। स्थानीय हिसुआ विधायक अनिल सिंह, रामदेव यादव, उमेश यादव, रामचंद्र यादव, चुल्लू यादव, गोपाल चौधरी, बिल्टू चौधरी, जितेंद्र कुमार, अशोक सिंह, मसूदन चौधरी, अराफत परवेज उर्फ मुन्ना बाबू , पाली पंचायत मुखिया सुनील निराला एवं आस पास के कई गांव ग्राम के लोग उपस्थित हुए ।

इन लोगों ने किया बढ़चढ़ कर सहयोग : इस सूर्य मंदिर निर्माण के लिए अनिल सिंह हिसुआ विधायक ने 1लाख एक हजार रुपये की दान दिए वहीं डीवी मोटर हीरो शोरूम के संचालक उमेश कुमार 500 बोरा सीमेंट , समाजसेवी उमेश यादव द्वारा जेसीबी एवं बालू मंदिर बनाने में उपयोग होने वाले बालू ,अर्जुन यादव के पुत्र मुकेश कुमार ₹51000 ,कृष्णा इलेक्ट्रॉनिक्स पंकज कुमार ₹21 हजार,चुल्लू यादव 51 बोरा सीमेंट 2 क्विंटल छर दो ट्रैक्टर गिट्टी समेत अन्य लोगों ने बढ़-चढकर यथासंभव आर्थिक सहयोग कर रहे हैं ।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live