अपराध के खबरें

चौधरी भवन मेंं सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित

 

नवादा : जिले के सदभावना चौक स्थित चौधरी भवन मेंं रविवार को अखिल भारतीय पासी महासभा द्वारा सम्मान सह अभिनंदन समारोह आयोजित क़िया गया। जिसमें नालंदा जिले के बिहार बोर्ड के टॉपर नीतिश कुमार को अभिनंदन सह स्वागत समारोह व अखिल भारतीय पासी महासभा के नये पदाधिकारियों को भी प्रमाण पत्र देकर अभिनंदन क़िया गया। कर्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय पासी महासभा के जिला अध्यक्ष चन्द्रिका चौधरी एवं मंच का संचालन भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष चंदन चौधरी नें क़िया । कार्यक्रम की शुरुआत संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर एवं पासी समाज के दिवंगत समाजसेवी पोस्ट ऑफिस अंबिका चौधरी एवं सब इंस्पेक्टर कृष्णा चौधरी को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया । सभा को संबोधित करते हुये कार्यकारी जिला अध्यक्ष पड़कन चौधरी नें कहा कि हमारे समाज मेंं प्रतिभा की कमी नहीं है , जरूरत है इसे निखारने औऱ दिशानिर्देश करने की। आज नालंदा जिला टॉपर नीतिश चौधरी सम्मानित करते हुये हमारा समाज गौरवान्वित है, कि एक गरीब घर का लड़का बगैर साधन औऱ संसाधन के सच्ची लगन से पढ़ाई कर नालंदा जिला टॉप क़िया । यह हमारे समाज के लिये गर्व की बात है। ये वैसे छात्रो के लिये प्रेरणा स्रोत बनकर उभरे हैं , जो गरीबी औऱ लाचारी के कारण थक हारकर बैठ जाते हैं । इस मौके पर पोस्ट मास्टर राजेश्वर कुमार द्वारा अंगवस्त्र व बुके देकर सम्मानित क़िया। इस मौके पार समाज द्वारा दश हजार नगद राशि , शॉल , बुके देकर हौसला अफजाई क़िया। पासी महासभा के भोला चौधरी , सुरेश चौधरी , प्रमोद कुमार पेंटर मुखिया , राजेन्द्र चौधरी शेरपुर , एवं नीतिश कुमार के गुरू चंगेज़ खां के माल्यार्पण सह पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन क़िया। इस मौके पर महासभा के पदाधिकारी वरिष्ट पत्रकार सुनिल कुमार , निशांत चौधरी , राजेश पत्रकार , पोस्ट मास्टर राजेश्वर कुमार कौशल कुमार , उमेश चौधरी , जितेंद्र चौधरी,राजेन्द्र चौधरी , संजय चौधरी , पत्रकार वेद प्रकाश , पड़ाकन चौधरी , जितेन्द्र चौधरी , उमेश चौधरी , धर्मेद्र चौधरी , विनोद चौधरी शिक्षक सहित दर्जनो लोग उपस्थित थे ।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live