अपराध के खबरें

श्री पटोल गाँव मूलभूत सुविधा से वंचित, विधानसभा चुनाव में करेंगे वहीष्कार

जगन्नाथ दास कटिहार 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-बलरामपुर प्रखंड के श्रीपोटोल गाँव, सभी मूलभूत सुविधा से वंचित है इस गांव में कई सड़क है जहां आज़ादी के 74 साल बाद भी एक टोकरी मिट्टी नहीं पड़ा, लोग कीचर भरे सड़क से गुजरने को मजबूर हैं
इन सड़कों के लिए विधायक महबूब आलम, पूर्व श्रम संसाधन मंत्री व वर्तमान सांसद दुलाल गोस्वामी, पूर्व सांसद तारिक अनवर के अलावा जिला पार्षद, एस डी ओ,बी डी ओ सबका दरवाजा खटखटाया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ,

दूसरा समस्या ये है कि यादव, और हरिजन टोला है 80,से 90 परिवार का ये टोला पूरी तरह से सुधानी नदी के चारों ओर से घिर गया है, जो बिल्कुल चारो तरफ से नदी से घिर चुका है, हालात बहुत खराब है
और गाँव के कई जगह सुधानी नदी का कटाव से भी भयभीत है, स्कूल के नजदीक नदी पहुंच चुकी है,ग्रामीण विजय यादव, प्रकाश यादव, किशोर, हेलसी देवी, हेलो देवी, दिलीप परिहार, अबूतालिब, मुजीब, मीनहाज आलम आदि दर्जनों लोगों का कहना है कि 
वॉर्ड सदस्य, मुखिया जिला पार्षद, बिधायक, सासंद से लेकर बी डि ओ,एस डी ओ सब इस गांव से सौतेला व्यवहार करते हैं और नजर अंदाज भी करते हैं
इन्ही परेशानी को देखते हुए गाँव सभी एक हजार से अधिक मतदाता 2019 लोकसभा चुनाव में वोट का बहिष्कार किया, और सभी लोगों का कहना है कि इस बार भी विधानसभा चुनाव तक कोई काम नहीं हुआ तो विधानसभा चुनाव में वहिष्कार करेंगे
सभी लोगो का कहना है कि नेता और अधिकारियों को इस गांव के बारे में जलद से जल्द सुध लेना चाहिए, क्योंकि हमलोग काफी परेशान हैं,
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live