अपराध के खबरें

माई सिटी एलाइंस फॉर अर्बन पुअर,बिहार & इन्डो ग्लोबल सोसल सर्विस सोसाइटीज़ द्वारा बीस दिवसीय वेबिनार का आयोजन

पटना से RK आनंद की रिपोर्ट


माई सिटी एलाइंस फॉर अर्बन पुअर,बिहार & इन्डो ग्लोबल सोसल सर्विस सोसाइटीज़ (IGSSS) द्वारा स्थापित नेटवर्क की बीस दिवसीय सेक्टर स्तरीय शहरी गरीब बेघर से सम्बंधित मूद्दो को राजनीतिक दलों के मेनोफेस्टो में मूद्दो को शामिल करने के लिए प्रतिदिन जिओमीट ऑनलाइन वेविनार आयोजित की जा रही है। आज मुख्य रूप से जलवायु परिवर्तन विषय को सम्बोधित करते ग्लोबल पर्यावरणविद्य सौम्या दत्ता जी ने वर्तमान कोविड 19 से प्रभावित जलवायु परिवर्तन मुख्य कारण बताया इन्होंने यह भी कहा कि आने वाले वर्षों में इस परिवर्तन के कई दुष्परिणाम भुगतना पर सकता हैं। चुकी सरकार के पास किसी प्रकार की ठोस नीति और नही कोई मास्टर प्लान हैं। जिसका नतीजा पूरे मानव समुदाय को भुगतना पड़ रहा है।
माई सिटी एलाइंस फ़ॉर अर्बन पुअर के संयोजक धर्मेन्द्र कुमार नेटवर्क के उद्देश्य और वर्तमान परिस्थितियों से उपजे समसामयिक शहरी गरीब बेघरों की मुद्दों पर विमर्श करके एक सार्थक बिहार विधानसभा चुनाव पूर्व वैचारिक दृष्टिकोण बनाकर राजनीति दलों के घोषणा पत्र में मुद्दों को शामिल कराना और चुनाव बाद इसे लागू कराना साथ ही योजनाओं को अंतिम वंचित वर्गों तक पहुंच स्थापित करना,नगर निकाय,स्थायी निकाय समिति के सशक्त करने के साथ म्युनिसिपल ऐक्ट को सही से क्रियान्वित करना, प्रावधानों को शतप्रतिशत लागू कराना इस कार्यक्रम का लक्ष्य हैं। 
बिहार में शहरी गरीब से जुड़े 20 मुद्दों (जैसे स्लम वस्ती योजना, सामाजिक सुरक्षा, शहरी आवासीय भूमि, स्थायी आवास, वेस्ट पीकर, स्ट्रीट भेंडर, निर्माण मजदूर, घरेलू महिला कामगार,ट्रांसजेंडर, होमलेस, जलवायु परिवर्तन, रोजगार, युवा एवं किशोरावस्था, महिला एवं बाल विकास, ट्रांसपोर्ट, दिव्यांग ,शिक्षा, सीनियर सिटीजन, स्वास्थ्य, मेंटल हेल्थ, मानव वयापार) को चिन्हित कर पिछले 17 अगस्त 20 से सेक्टर स्तरीय कार्यक्रम आयोजित की जा रही हैं, जो 29 अगस्त 2020 समाप्त होगी।इस कार्यक्रम को ग्लोबल पर्यावरणीय एक्सपर्ट सौम्या दत्ता जी, नूपुर जी एन सी ई, डॉ शरद एक्शन ऐड,डॉ ज्ञानदेव वर्ल्ड विजन इंडिया, मोख्तारुल हक बचपन बचाओ आंदोलन, आशिष कुमार बिहार जेंडर रिसोर्स सेंटर,सतेन्द्र कुमार सी इस ई आई,संजय सुमन,डॉ विकासनाथ उपाध्याय, डॉ मिथलेश कुमार, महेन्द्र कुमार रौशन, मृत्युंजय चंद्र आगा खान फाउंडेशन, विकास कुमार प्रिया, राकेश कुमार बिहार विकलांग अधिकार मंच,नवेन्दु जी अखिल भारती शिक्षा अधिकार संघ, अखिल भारतीय प्रारम्भिक शिक्षक संघ, अनवर सेन्टर फ़ॉर इक्विटी स्टडी, विकास कुमार पंकज एडवोकेट, विशाल कुमार एच आर एल एन सहित शहरी गरीब से जुड़े सैकड़ो स्वैच्छिक संस्था, जनसंगठन तटस्थ होकर पिछले 17 तारीख से लगातार कार्यक्रम संचालित हो रही हैं। आज शिक्षा संदर्भ में नई शिक्षा नीति और शिक्षा अधिकार अधिनियम को प्रभावी बनाने के साथ भेदभाव रहित समावेशी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की उपलब्धता की प्रमुख डिमांड पर चर्चा किया गया। प्रमुख रूप से इन्डो ग्लोबल सोशल सर्विस सोसाइटी के सविता वर्मा, एविटा दास, सोनू हरि के साथ एडविन चार्लीज के साथ दलित विकास अभियान समिति के माधुरी कुमारी, बबिता कुमारी, सेवा भारत के पूनम पांडेय, स्लम फेडरेशन ,प्रमोद कुमार सिन्हा , टीना माँ, रेशमा प्रसाद सहित कई लोगो ने भाग लिया।कार्यक्रम के संचालन महेन्द्र कुमार रौशन,डॉ मिथलेश कुमार, विजय अग्रवाल, राकेश कुमार, माधुरी कुमारी ने किया।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live