अपराध के खबरें

रीगा चीनी मिल के मालिक ने वीडियो कॉनफ्रेसिंग के माध्यम से बिहार सरकार से चीनी मिल बचाने की अपील की

24 अगस्त 2020 
विमल किशोर सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय, सीतामढ़ी, बिहारसीतामढ़ी/रीगा चीनी मिल के मुख्य  प्रबंध निदेशक ओमप्रकाश धानुका ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बिहार सरकार से चीनी मिल को बचाने की अपील किया है सोमवार को आयोजित कांफ्रेंस में बताया कि इलाके की खुशहाली चीनी मिल से है वर्ष 2014 -15 के बाद गन्ना मूल्य में लगातार वृद्धि होती चली गई और चीनी के दाम में लगातार हराश होता चला गया गन्ना मूल्य में वृद्धि के चलते लोग खेती अधिक करने लगे जिससे चीनी का उत्पादन बढ़ गया और चीनी का मूल्य एकाएक गिर गया जिससे चीनी मिल को प्रतिवर्ष घाटा लगना शुरू हो गया 25 हजार किसानों के साथ अखिल भारतीय चीनी मिल एसोसिएशन द्वारा मिल को बचाने के लिए 2 अक्टूबर 2015 को दिल्ली में प्रदर्शन किया गया केंद्र सरकार चीनी मिल एवं किसानों के हित मे निर्णय लिया बफर स्टॉक करने  चीनी का निर्यात करने एवं कम ब्याज पर चीनी मिल को ऋण देने का निर्णय लिया परंतु बिहार सरकार की उदासीनता के कारण रीगा चीनी मिल को 25 करोड़ का लाभ नहीं मिल सका जब की फैक्ट्री चलाने के लिए 25 करोड़ घर से लगाना पड़ा 12 हजार  किसानों को लिमिट कराने के मामले में मेरे ऊपर प्राथमिकी दुराग्रह की भावना से किया गया है बैंक अधिकारियों की राय से इतनी बड़ी राशि किसानों को दी गई है मुख्य प्रबंध निदेशक ने बताया कि 110 करोड़ की राशि में से 75 करोड़ का भुगतान कर दिया गया है बाकी चीनी मिल को करना है किसानों को नहीं करना है यह स्कीम बैंक के अधिकारियों ने ही मुझे बताया था बैंक चीनी मिल में निबंधित सभी किसानों का लिमिट करने को तैयार था जो किसान स्वेच्छा से कराना चाहा उन्हीं किसानों को लिमिट किया गया है विषम परिस्थिति में भी प्रबंधन मिल चलाने को तैयार है राज्य सरकार अनुदान की राशि निर्गत कर दें और अपने स्तर से सहयोग करें मौके पर मुख्य महाप्रबंधक शशि गुप्ता मुख्य सुरक्षा अधिकारी मुकेश धामा गन्ना महाप्रबंधक रघुवीर सिंह आदि उपस्थित थे.
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live