अपराध के खबरें

आठ सूत्री मांगों को लेकर छत्रसंघ ने किया भुख हड़ताल

अमित कुमार यादव 

मिथिला हिन्दी न्यूज शाहपुर पटोरी: अनुमण्डल क्षेत्र के जीएमआरडी. कॉलेज में सत्र 2019-20 के छत्रसंघ द्वारा आठ सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन भुख हड़ताल मंगलवार सुबह दस बजे से सुरु किया गया हैं। छत्रसंघ अध्यक्ष छत्रधारी कुमार ने बताया कि नामांकन में जनरल ,ओबीसी साइंस और आर्ट्स कुल ₹200 कम किया जाए। ,sc-st में साइंस आर्ट्स को भी कुल ₹180 कम किया जाए। ,जेनरल ओबीसी साइंस आर्ट फॉर्म भरने में ₹470 कम किया जाए। ,एससी एसटी ओबीसी जेनरल को एनएसएस और ऑनलाइन चार्ज ₹100 कम किया जाए , अतिरिक्त है कुल ₹200, । एन एस एस का लेटर दिखाया जाए नहीं तो एनएसएस का फीस शून्य किया जाए।
,डिग्री का जो नामांकन में 225 रुपैया प्रोफ़ेक्टस का लिया जाता है उसको कम करके एक ₹100 लिया जाए।,दस क्लास रूम और काउंटर पर क्रिकेट से कमा साइकिल स्टैंड का निर्माण कार्य 15 दिन के अंदर शुरू किया जाए। ,मेडिकल व्यवस्था, कॉलेज में बागवानी का निर्माण कार्य अविलंब शुरू किया जाए।अनिश्चितकालीन आंसन शामिल छात्रसंघ अध्यक्ष छात्रधारी कुमार ,उपाध्यक्ष अंशु कुमार, कोषाध्यक्ष छोटू कुमार यादव, महासचिव रणधीर कुमार, काउंसिल मेंबर साजन कुमार सिंह,बिट्टू कुमार इत्यादि लोग भूख हड़ताल पर बैठे हुए हैं।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live