अपराध के खबरें

चकपहार और चकसिकंदर मे सौ से अधिक घरों में बाढ़ के पानी ने किया प्रवेश लोगों मे चिंता की इस्थिति!

मोरवा/संवाददाता। 

मोरवा प्रखंड क्षेत्र मे नून नदी में आई बाढ़ की तेज धारा ने ग्रामीणों द्वारा बान्धे गये लोहे के चदरों के बांध को बहालिया अपनी तेज धारा में। चकपहार की जनता द्वारा बाढ़ के पानी से पंचायत को बचाने का प्रयास पूरी तरह विफल हो गया। स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुमार राय एवं छात्र राजद नेता रोशन कुमार यादव के अनुसार बाढ़ के पानी ने पंचायत के सभी वार्डों में प्रवेश कर लिया है। फलस्वरूप चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या 1,2, 5,6,9, 13 ,14 ,15, 16 में स्थिति भयावह होती जा रही है। वहीं बाढ़ के पानी के कारण स्थिति भयावह हो जाने से सैकड़ों नये घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। फलस्वरूप बाढ़ पीड़ित अपने सुरक्षित ठिकानों की खोज करने लगे हैं। इसके साथ ही नून नदी की उमड़ रही धारा के कारण, नदी के दोनों किनारों का अतिक्रमण करता हुआ बाढ़ का पानी अब गुनाई बसही के मौड़ा एवं चक सिकंदर 
पंचायत के वार्ड संख्या 5और 6 के भी दर्जनों घरों में प्रवेश कर गया है। बाढ़ की भयावहता से लोग हलकान है । सबसे ज्यादा प्रभावित वार्ड 5 और 6 के लोग है । सभी लोग इस प्रकार से लक्ष्मण महतो, देव महतो, अशोक महतो, सिंघेश्वर महतो, लाला राय, शिवानंद राय, सुबोध राय, वासो राय, मेघन राय , महेश महतो , राम बाबू राय, लालजी राय, बालेश्वर राय, सुकेश कुमार सहित सैंकड़ो महादलित परिवार पानी से बुरी तरह घिर चुके है । पूछने पर स्थानीय लोग प्रमोद राय, रामनाथ राय, अभय कुमार, अमरजीत राय, मेघन राय इत्यादि
स्थानीय समाजसेवी सह युवा राजद के जिला महासचिव संतोष यादव ने बताया कि हमने कई दिन पूर्व ही अंचलाधिकारी मोरवा को इस स्थिति से अवगत करा दिया था बाबजूद इसके कोई ठोस पहल नही होना चिंताजनक है । उन्होंने सरकार और अधिकारियों से मांग करते हुए कहा है,अतिशीघ्र सरकारी पहल करते हुए लोगो की उचित मदद की जाय । बाकी बचे लोगो को इस आपदा से बचाया जाय ।
Published by Amit Kumar
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live