अपराध के खबरें

हरलाखी प्रखंड में नल जल योजना में गड़बड़ी को ले ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

पप्पू कुमार पूर्वे 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी जिला के हरलाखी प्रखंड के कलना पंचायत अंतर्गत मोहनपुर गांव के वार्ड 10 में नल जल योजना में गड़बड़ी को लेकर ग्रामीणों ने शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि तीन वित्तीय वर्ष बीतने के बाद भी वार्ड सदस्य की मनमानी के कारण नल जल योजना का कार्य अधूरा पड़ा है। वार्ड किर्यान्वयन समिति की बैठक के बिना करीब डेढ़ साल पहले निजी जमीन में बोरिंग कराया गया। वार्ड सदस्य ने वार्ड किर्यान्वयन समिति के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कर सचिव भी बना लिया।इतना ही नहीं समिति के खाते से राशि निकासी भी कर लिया। उसके बावजूद न तो जलमीनार बना और नहीं किसी के घर में नल लगाए गए। इस दौरान ग्रामीण विजय यादव, श्याम यादव, जीत नारायण यादव, तेजनारायण यादव, पप्पू कुमार, बरूण कुमार, रजनीश कुमार, सम्पत्त सादा व पूर्व मुखिया लीला देवी ने जानकारी देते हुए कहा कि वार्ड सदस्य की मनमानी से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना फ्लॉप हो रही है। अधिकारियों के लाख चेतावनी के बावजूद यह योजना मूर्त रूप नहीं ले पा रही है। वार्ड सदस्य बद्रीनारायण यादव ने मनमाने तरीके से बिना एग्रीमेंट किये ही निजी जमीन में बोरिंग कर लिया है।किर्यान्वयन समिति के सदस्यों का फर्जी हस्ताक्षर कराकर सचिव भी चुन लिया है। कागजों पर ही योजना कार्य दिखाकर राशि भी निकासी कर ली है। ग्रामीणों ने यह भी कहा कि बीडीओ व अन्य उच्चाधिकारियों से लिखित शिकायत कर जांच की मांग की जा रही है। अगर कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन व चरमबद्ध आंदोलन भी किया जाएगा।
इस संबंध में बीडीओ अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live