अपराध के खबरें

जानकी ठाकुरबाड़ी में अखंड रामायण पाठ महायज्ञ समारोह


मोरवा/संवाददाता

 मिथिला हिन्दी न्यूज :-राम मंदिर निर्माण के शुभ अवसर पर लडुआ पंचायत स्थित श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी में अखंड रामायण पाठ महायज्ञ समारोह का आयोजन किया गया। रामायण पाठ महायज्ञ समारोह का संकल्प बुधवार की सुबह जिस समय अयोध्या में भूमि पूजन शुरू हुआ उसी समय में लिया गया, जो कल तक चलेगा। रात्रि में दीपोत्सव का कार्यक्रम रखा गया । लोग अपने घरों से दीया लाकर ठाकुरबारी पर जलाने को लेकर सभी ग्रामीणों में भारी उत्साह का माहौल नजर आ रहा है। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष निशांत सिंह, मुख्य यजमान श्री ध्रुवनारायण सिंह, मुख्य पुरोहित श्री पिंटू झा, व्यास पीठ पर थानेसर सिंह, रामबालक सिंह, रामनरेश सिंह, अरुण सिंह, चंद्र भूषण सिंह, अर्जुन झा, लक्ष्मण सिंह, चंद्रमौलेश्वर सिंह, मिंटू झा, गुड्डू झा, शिव कुमार सिंह बनाये गये हैं। रामायण पाठ महायज्ञ समारोह में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए शारीरिक दूरी बनाकर एवं चेहरे पर मास्क धारण कर रामायण पाठ कर रहे हैं । उक्त मौके पर घनश्याम झा, मनोहर, रमाकांत सिंह, शिवम, गोलू सिंह भाजपा के पंचायत अध्यक्ष दीप नारायण सिंह एवं सांसद सहयोगी शिव कुमार सिंह अपनी सहभागिता दिखा रहे हैं।
Published by Amit Kumar
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live