अपराध के खबरें

पटोरी मे राष्ट्रीय लोक समता पार्टी ने 25 सूत्री मांग को लेकर निकाला मसाल जुलुश


पटोरी/संवाददाता


राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रखंड अध्यक्ष पटोरी के द्वारा राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत शिक्षा सुधार कार्यक्रम,मे बटन दबाने का पहला आधार- शिक्षा सुधार कार्यक्रम का शुरूआत पूर्व राष्ट्रपति सर्व पल्लवी राधा कृष्णन व जगदेव प्रसाद कुशवाह के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड अध्यक्ष पटोरी मुकेश कुमार के अध्यक्षता में तथा संचालन राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधान सभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार के द्वारा किया गया। पटोरी रेलवे स्टेशन चौक से पटरी बाजार होते हुए पटोरी चंदन चौक तक मसाला जुलूस निकाला गया और लोगों से अपील करते हुए प्रदेश महासचिव बिहार विनोद चौधरी निषाद ने आम जनो से अपील की आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में अपने बाल बच्चों के भविष्य बेहतर के लिए जो पार्टी शिक्षा सुधार की बात करेगी। उसी पार्टी को मतदान करे। शिक्षा सुधार के लिए प्रस्तावित 25 सूत्री प्रस्ताव भी आम जनो के बीच वितरित किया गया। रालोसपा ने ठाना है शिक्षा में सुधार लाना है। हमारा संकल्प है जो पार्टी शिक्षा व रोजगार की बात करेगा। वहीं बिहार में राज करेगा। मसाल जुलूस में निम्न लोग उपस्थित थे।डॉ0 दिलीप कुमार चौधरी, विजय कुमार गुप्ता, पी आर गोपाल, सनोज साहनी, अनिल कुमार सिंह सरपंच, बसंत लाल राय, इन्द्रजीत कुमार, अशोक चौधरी, लाल बाबू साहनी, अवधेश राय, शिरोवन कुमार कुशवाहा, हरेकृष्ण राय, पृथ्वी साहनी, मो0 याकुव, विजय पासवान, नागो राम, विश्वनाथ राय, मो0 अंजार, राम जतन पंडित, देवानंद राय, रूपेश कुमार, सोनू कुमार, अरूण सिंह, राम प्रवेश राय, राजा कुमार, अंचल साहनी, दुखन साहनी, मुसी साहनी, देवानंद राय इत्यादि लोग शामिल थे !
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live