अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की अहम बैठक में कुल 64 एजेंडों को मिली स्वीकृति पर मंत्रिपरिषद की लगी मोहर


तुफैल अहमद मिथिला हिन्दी न्यूज़ पटना, बिहार।

पटना, बिहार मिथिला हिन्दी न्यूज़ कार्यालय 18 सितम्बर 2020) - बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को अपराह्नन 07:00 बजे बिहार मंत्रिपरिषद की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न विभागों से सम्बंधित कुल 64 (चौसठ) एजेंडों को स्वीकृत किया गया है, जिसमें 3 (तीन) विधायी मामले भी शामिल हैं। जिन विभागों से सम्बंधित मामलों को मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृति मिली है, उनमें अल्पसंख्यक कल्याण, मद्य निषेध, उत्पाद एव निवन्धन, जल संसाधन, वाणिज्य कर, नगर विकास एवं आवास, वित्त, विधि व गृह, स्वास्थ्य, शिक्षा, निर्वाचन, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, पशु एवं मत्स्य संसाधन, अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण, भवन निर्माण, राजस्व एवं भूमि सुधार, ग्रामीण कार्य, ग्रामीण विकास, पथ निर्माण, पर्यटन, पर्यावरण, वन एवं जलवायु, समाज कल्याण, कृषि एवं ऊर्जा विभाग शामिल हैं। इन विभागों से संबंधित सारे एजेंडे जिसपर सरकार पहले से ही विचार कर रही थी, उन सभी एजेंडों पर सरकार द्वारा गंभीरता से विचार करने के बाद मंत्रिपरिषद द्वारा स्वीकृत प्रदान की गई है। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आज संध्या में इसकी जानकारी दी है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live