अपराध के खबरें

कटिहार जिले में इन्दिरा आवास में काफी घोटाला

 

कटिहार से जगन्नाथ दास की रिपोर्ट। 


 कदवा /कटिहार :-इन्दिरा आवास के नाम पर हजारों रुपये की ठगी, 
 कदवा प्रखंड के बीझारा पंचायत के वॉर्ड नंबर 1 का है. 
वॉर्ड नंबर एक के वॉर्ड सदस्य परवेज आलम अंसारी उर्फ अब्दुल वहाब ने आज से लगभग 2 वर्ष पूर्व अपने ही वॉर्ड के कई गरीब, लाचार व विधवा महिला को इंदिरा आवास देने का लालच देकर हजारो रुपए ले लिए और कहा कि आपलोगों को जल्द ही इंदिरा आवास का रुपए घुसा देंगे और गांव के लगभग 30 महिला पुरुष से 1लाख 72 हजार रुपये ले लिए. लेकिन आज तक इंदिरा आवास का भवन मुहैया नहीं किया गया,,आपको बता दें कि प्रत्येक महिला से5 हजार तो किसी से 11 हजार रुपये लिए है 

  महिला ने कहा कि हमलोग काफी लाचार है, अपने घर में रखा जेवरात धान चावल मुर्गी बेचकर वॉर्ड सदस्य को पैसा दिए थे. लेकिन इंदिरा आवास नहीं मिला, और हमलोग टूटे फूटे झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं, पैसा वापस करने को लेकर कई बार वॉर्ड सदस्य को बोले मगर थेंग्गा दिखाते रहे. 

पीड़ित महिला मेहरजन, कईसरी खातून, शहनाज़ बेगम, सैली खातून, हुश्ने बाणु, रुतबा खातून, अंवारी खातून, नाजमीं खातून आदि दर्जनों महिला ने इंदिरा आवास की मांग कर रही है. क्यो कि ये सभी महिला को इंदिरा आवास नहीं मिलने से झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live