अपराध के खबरें

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का जमुई जिला के साथ विशेष स्नेह का रिश्ता है : पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-जदयू नेता सह चकाई के पूर्व विधायक सुमित कुमार सिंह ने कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी का जमुई जिला के साथ विशेष स्नेह का रिश्ता है। इस कार्यकाल के आखिरी दिनों में भी माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा अंग क्षेत्र, जमुई जिले और विशेषकर चकाई-सोनो के लिए कई बड़ी परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया। चकाई विधानसभा क्षेत्र में मेरे प्रतिबद्ध प्रयत्न एवं मुख्यमंत्री जी की कृपा से 2010 से ही सड़क संपर्क क्रांति शुरू हुई। वह अनवरत 2015 तक जारी रही। लेकिन 2015 से व्यवधान आया। स्थानीय प्रतिनिधियों की उदासीनता के बावजूद मुख्यमंत्री जी लगातार प्रयास करते रहे। इसलिए मेडिकल कॉलेज आदि कई परियोजनाएं आयी। अभी उन्होंने महावीर उद्यान माधोपुर जमुई का उदघाटन किया है। इसके नाम का परिवर्तन किया गया है, उसमें माधोपुर का नाम शामिल नहीं किया गया है। यह जनभावना के अनुरूप नहीं है। न ही स्थानीय अस्मिता के अनुरूप है। मैं माननीय मुख्यमंत्री जी इस संबंध में आग्रह कर रहा हूं, निश्चय माधोपुर की पहचान को मिटने नहीं दूंगा। वहीं इतनी सड़कों का शिलान्यास करने एवं दो सड़कें छोड़कर सारी सड़कें चकाई-सोनो क्षेत्र का हिस्सा है। उनकी इस अनुकंपा के लिए समस्त सोनो-चकाई, जमुई जिला एवं अंग क्षेत्र के सभी नागरिकों की ओर से दिल से आभार!*

निम्न सड़कों का शिलान्यास हुआ, शीघ्र यह लेंगी आकार 
*बामदह एनएच 333 से चिहरा बुझार राजाडुमार पथ फेज वन- 3463 लाख
* बामदह एनएच 333 से चिहरा बुझार राजाडुमार पथ फेज -टू - 3453 लाख
* चकाई बसबूटी पतरो नदी पथ- 2935 लाख
* दुलमपुर-कियाजोरी-गोपीडीह पथ 3321 लाख
* नरगंजो- बोरवा-भीखा-चुकीझोरे-पैरगाहा पथ-फेज वन- 3559 लाख
* नरगंजो- बोरवा-भीखा-चुकीझोरे-पैरगाहा पथ-फेज टू- 2305.92 लाख
* झाझा परासी-अमकोलिया-दुधरावारा-जुरपनिया- ज्ञानवथान- गोलनीटांड़- फेज वन- 3096.67 लाख
* झाझा परासी-अमकोलिया-दुधरावारा-जुरपनिया- ज्ञानवथान- गोलनीटांड़- फेज टू- 1229 लाख
* ललदैया-भीमायन-चपरी-बोझायत-महुगांय- रक्षा चौक पथ-फेज वन-3234 लाख
* ललदैया-भीमायन-चपरी-बोझायत-महुगांय- रक्षा चौक पथ-फेज- टू -3014.62
* बड़ीबाग से मांगोबंदर पथ-1638. 59
* बड़ीबाग-चरकापत्थर-गगनपुर-2674.99
* बड़ीबाग-चरकापत्थर-गगनपुर-फेज टू- 2674.99
*संगवरिया-बेलाटांड़-पैरामटिहाना-अमझारी-छपरडीह-अमकोइया दुधरवा पथ फेज वन-3696.46
* संगवरिया-बेलाटांड़-पैरामटिहाना-अमझारी-छपरडीह-अमकोइया दुधरवा पथ फेज टू- 1326
* चरकापत्थर- कोनिया- खरीफ रजांंव- धनसोनिया- बंदरमारा पथ- 2448 लाख 
* बटिया- बिंदी- बुझायत पथ -2051.63 लाख
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live