संवाद
समस्तीपुर/मोरवा:-जिला समाजवादियों की जन्मभूमि है। इसीलिए यहां अब तक केवल समाजवादियों की जीत होती रही है। उक्त बातें कहीं पूर्व पशुपालन मंत्री रामाश्रय सहनी ने अखाड़ा घाट बाबा केवल स्थान में जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए। पूर्व मंत्री ने स्थानीय मतदाताओं के प्रति सदा से भाईचारा की स्थापना करने में सहयोग देते रहने के लिए आभार प्रकट किया। स्थानीय लोगों द्वारा चुनाव लड़ने के लिए आग्रह किए जाने पर पूर्व मंत्री ने कहा की दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पर उन्हें पूरी आस्था है। डॉक्टर लोहिया और लोकनायक जयप्रकाश के अनुयायी, समाजवादी राष्ट्रीय अध्यक्ष, उम्मीदवारों एवं मतदाताओं की नब्ज पहचानते हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा यहां के मतदाताओं की सदा सेवा करते रहने वाले उम्मीदवारों को ही अपना प्रत्याशी बनाकर मतदाताओं के साथ निश्चित रूप से न्याय किये जाने पर विश्वास प्रकट करते हुए अपनी पार्टी से विश्वासघात कर,निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ने से इनकार किया। पूर्व मंत्री श्री सहनी ने, लगमा,अरमौली,शीतल पट्टी, इन्द्रवाड़ा सहित दर्जनों पंचायतों का दौरा करते हुए जनसंपर्क किया। मौके पर संपूर्ण क्षेत्र के दर्जनों कार्यकर्ता साथ थे।
No comments:
Post a comment