अपराध के खबरें

टिकट के दौड़ में सबसे आगे निकल चुकी है शगुन सिंह

अनूप नारायण सिंह 
मिथिला हिन्दी न्यूज :-बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की पुत्री सगुन सिंह की संभावना सबसे ज्यादा बनती जा रही है इसको लेकर पटना के राजनैतिक गलियारे से लेकर बाढ़ के चौक चौराहे तक पर चर्चा है कि अंततः सगुन सिंह को ही राजद का सिंबल मिलने जा रहा है इससे उनके समर्थकों में खासा उत्साह है।बाढ़ विधानसभा क्षेत्र से राजद के तीन संभावित उम्मीदवारों में समानता है कि वे तीनों राजपूत जाति से आती हैं महिलाहैं तीनों के अपने-अपने टिकट पाने के व्यक्तिगत आधार भी है उसमें एक नाम है शगुन सिंह का जो नालंदा के पूर्व विधायक रामनरेश सिंह की पुत्री हैं रामनरेश सिंह का बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजपूत मतदाताओं पर अच्छा खासा प्रभाव है व लालू प्रसाद यादव के करीबी रहे हैं. पिता के राजनीतिक विरासत को शगुन सिंह बाढ़ में काम करना चाहती हैं उन्हें पार्टी आलाकमान से आश्वासन मिला है इसलिए बाढ़ में पसीना बहा रही हैं आज बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता हे मालिक होती है पार्टी किसे टिकट देगी यह तो पार्टी का आलाकमान जानता है उन्हें आश्वासन मिला है इस कारण से बाढ़ में विगत दो वर्षों से मेहनत कर रही है लोकसभा चुनाव के समय से बाढ़ में ही बनी हुई है लोगों से मिल रही है पिता रामनरेश सिंह के पुराने सहयोगियों को एकत्रित कर रही हैं सब लोग के दरवाजों पर जा रही हैं. राजद के एक सजग सिपाही के नाते क्षेत्र में जो कुछ संभव है लोगों की मदद भी कर रही हैं सभी जाति धर्म के लोगों को जागृत कर रही हैं तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए जन जागरूकता अभियान चला रही हैं. एक सवाल के जवाब में शगुन सिंह ने कहा कि मधु सिंह व नमिता नीरज भी उनकी बहन है उन दोनों के प्रति उनके मन में श्रद्धा है पर टिकट किसी एक को ही मिलना है वे चाहती हैं कि पार्टी बाढ़ में सर्वे करा ले यह जान ले कि बाढ़ की जनता किसे चाहती है जिसे भी टिकट मिलेगा उन्हें मंजूर होगा. वे दल की एक साधारण कार्यकर्ता हैं कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी के आलाकमान ने उन्हें जो जिम्मेवारी संबंधित विधानसभा क्षेत्र में दिया है उसमें मेरी लगी हुई हैं. पार्टी का जो भी निर्णय होगा उन्हें मान्य होगा. बाढ़ को जिला बनाना महिला कॉलेज की स्थापना करना क्षेत्र में शौचालय की समस्या ग्रामीण सड़कों की स्थिति को दुरुस्त करना क्षेत्र को अपराध मुक्त करना उनकी प्राथमिकता सूची में शामिल है.
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live