अपराध के खबरें

चुनावी पड़ताल :फतुहा के सम्मान में फतुहा का बेटा मैदान मे

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-सूबे की राजधानी पटना से सटे होने के कारण फतुहा चर्चा का केंद्रविन्दु बना रहता है लेकिन राज्य के तमाम आला अधिकारी के पास में रहने का फायदा फतुहा को नही मिला। बाहरी जन प्रतिनिधियों ने यहां से जीत कर जाने के बाद यहाँ के लिए कुछ भी नहीं किया। इसलिए इस बार यहाँ के मान सम्मान को वापस लाने के लिए फतुहा का बेटा इस बिधानसभा क्षेत्र के सम्मान को वापस लाने के लिए कृत संकल्पित है। जदयू के प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य तथा पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय कुमार सिंह ने फतुहा प्रखंण्ड के वाली पंचायत के वाली,नजीवुल्हाचक लंका कछुआरा पंचायत के गौरीचक,नया टोला बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में अपना जागरूकता अभियान चलाया। बूथ अध्यक्षो तथा पदाधिकारियों के साथ विभिन्न पंचायतों एवं टोला कस्बे में राज्य तथा केन्द्रीय सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण करते हुए कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपेक्षा पूर्ण रबैये के कारण इन योजनाओं का लाभ यहाँ के लोगों को नही मिल रहा है। हकीकत यह है कि समाज के कमजोर वर्गों किसान मजदूर तथा अल्पसंख्यक समाज के लिए नीतीश सरकार द्वारा किए गए विभिन्न प्रावधानों के लाभ से जानकारी के अभाव में ये वंचित है। अल्पसंख्यक कल्याण के तहत नीतीश सरकार ने लगभग दो दर्जन योजनाएं चलती है लेकिन सरकार की सोच के लाभ से ये।लोग अभी तक दूर है। पिछड़ा अति पिछड़ा के लिए भी चलाये जा रहे कार्यों से ये वंचित है। जवकि सामान्य वर्गों के लिए दस प्रतिशत आरक्षण एवं कौशल विकास तथा स्टार्ट अप योजनाओं की जानकारी को आमलोगो के बीच प्रचारित करने की जरूरत है। जदयू नेता ने ग्रामीण क्षेत्रों में जन संपर्क अभियान के बाद वे फतुहा मे औद्योगिक विकास की संभावनाओं के लिए युवाओं तथा बुद्धिजीवियों के साथ संवाद कार्यक्रम चलायेंगे तथा यहाँ के लोगों के लिए रोजगार श्रृजन की व्यवस्था के लिए पहल करेगे। श्री सिंह ने फतुहा के पिछड़ेपन के लिए स्थानीय बिधायक को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा है कि पंद्रह वर्षों के नीतीश कुमार के शासनकाल में इतने श्रृजनात्मक पहल के बाबजूद यहा के लोगों को विकास का बास्तविक लाभ नही मिल सका यह खेद का विषय है लेकिन अब समय आ गया है कि यहां सभी जाति और धर्म के युवा तथा बुद्धिजीवी एकजुटता के साथ फतुहा के सम्मान की वापसी के लिए फतुहा के बेटा को अपना समर्थन दें । संगोष्ठी की अध्यक्षता अलख देव सिंह, संचालन किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव जितेंद्र कुमार सिंह सभा में उपस्थित किसान प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष भोला सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रखंण्ड अध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह, पंचायत अध्यक्ष सुनील मिश्रा,चंदन कुमार,दीना सिंह,अजय कुमार सिंह सिंह, अरविंद पासवान,विट्टु सिंह,सरोज सिंह, निरंजन कुमार,श्रवण साव, पप्पू राम,रवि राज,दीपक सिंह,संजय सिंह, राहुल कुमार, रौशन कुमार,प्रवीण कुमार,अजय कुमार,राज किशोर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live