अपराध के खबरें

सच्चिदानंद सिन्हा ने कहा राजद का टिकट मिला तो जहानाबाद का भाग्य भविष्य बदल दुगा

अनूप नारायण सिंह 
जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से राजद के टिकट के प्रबल दावेदार बन के ऊभरे सच्चिदानंद सिन्हा ने आज एक विशेष बातचीत में बताया कि राजद अगर उन्हें टिकट देता है तो वे बिहार में सबसे ज्यादा मतों से जीतकर आएंगे. राजद के सभी बड़े नेताओं के संपर्क में हैं उन्होंने अपना आवेदन भी दे दिया है अपना पक्ष भी रखा है कि राजद उन्हें जहानाबाद से टिकट क्यों दें।जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र पर राजद का कब कब्जा है वर्तमान विधायक के टिकट मिलने के आसार भी हैं पर उनकी राह में रोड़ा बनकर खड़े हो गए हैं सच्चिदानंद सिन्हा पेशे से व्यवसायी हैं जहानाबाद जिले के परस बीघा थाना के चालीसा मिल्की गांव के रहने वाले हैं।वर्तमान में नई दिल्ली में इनका लंबा चौड़ा व्यवसाय है पर जहानाबाद से खुद को सदैव कनेक्ट रखते हैं।सच्चिदानंद सिन्हा बताते हैं कि वर्ष 1992 से लेकर 2020 तक अपने क्षेत्र में कई गतिविधियां उन्होंने किया है जिसमें अपने पैतृक ग्राम पंचायत में आमजन के लिए मंदिर का निर्माण कराया है गोपालपुर में शिव मंदिर का निर्माण कराया है अपने गांव चालीसा मिल्की में मुख्य सड़क का निर्माण अपने फंड से करवाया है ग्राम पंचायत भवन के लिए अपनी पैतृक जमीन दान दे दी है चलीसा मिल्की आईटीआई के निर्धन विद्यार्थियों को उनके कॉलेज फीस तथा किताबों हेतु आर्थिक सहयोग देते आ रहे हैं खैरा उच्च विद्यालय के छात्रों के बीच नियमित रूप से पाठ्य पुस्तक का वितरण करते हैं।सच्चिदानंद सिन्हा बताते हैं कि कोविड के दौरान प्रतिदिन 15 सौ से ज्यादा व्यक्तियों के भोजन की व्यवस्था क्षेत्र में उनके तरफ से थी सूखा अनाज नगद राशि और दवाइयों तक का वितरण नियमित रूप से कर रहे थे दूसरी तरफ विपिन गार्डन एक्सटेंशन नई दिल्ली में इन्होंने अपने फंड से छठ घाट का निर्माण कराया है जहां से सैकड़ो बिहारी छठ करने आते हैं छात्रों जीवन मे द्वारका कॉलेज के सामने मसौढ़ी रेलवे हाल्ट बनाने हेतु आंदोलन किया था राष्ट्रीय जनता दल के बिना औपचारिक सदस्यता लिए ही पार्टी के पंचायत से लेकर जिला स्तर तक के कार्यक्रमों में सक्रिय रहे हैं और हर संभव सहयोग भी किया है सच्चिदानंद सिन्हा जहानाबाद से राजद का टिकट चाहते हैं यादव मतदाता बहुल्य इस विधानसभा क्षेत्र में खुद को यादव होने के कारण जातीय समीकरण में फिट बताते हैं क्षेत्र के हजारों युवाओं को अपने यहां नौकरी प्रदान की है व विभिन्न कल कारखानों में रखवाया है इस कारण से इनकी प्रसिद्धि है।मीका ते हैं कि लालू प्रसाद यादव उनके आदर्श रहे हैं छात्र जीवन से वे लालू जी को ही फॉलो करते आए हैं सामाजिक न्याय दलित पिछड़ा कर लिया तो के सहयोग के लिए सदैव खड़े रहते हैं उन्होंने पलायन का पीड़ा सहा है दुख दर्द सहा है गरीबी को काफी नजदीक से देखा है आज खुद के दम पर दिल्ली जैसे बड़े शहर में स्थापित किया है बावजूद इसके जहानाबाद उनके दिल में बसता है जहानाबाद की एक-एक गतिविधि पर उनकी नजर आती है वह अपना अधिकांश समय जहानाबाद में बिताते हैं यहां के सामाजिक राजनीतिक धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं गरीब लोगों की आर्थिक मदद करते हैं लड़कियों की शादी में अगर कोई सक्षम नहीं उसमें आर्थिक मदद करते हैं बीमार लाचार लोगों के इलाज में सहायता करते हैं। बातचीत के क्रम में सदानंद सिन्हा ने बताया कि वे जहानाबाद को लेकर बहुत कुछ करना चाहते हैं उनके दिलो-दिमाग में जहानाबाद है उन्हें लगता है कि लालू प्रसाद यादव के आशीर्वाद से ही वे जहानाबाद की तकदीर बदल सकते हैं इस कारण से जहानाबाद से राजद का टिकट चाहते हैं इसके लिए उन्होंने आवेदन भी दिया है उन्हें आश्वासन भी मिला है वह क्षेत्र में लगातार लोगों के संपर्क में है
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live