अपराध के खबरें

सड़क बदहाल ,जनता का नरकीय बुरा हाल,जल जमाव से लोग बेहाल


मोरवा/समस्तीपुर
 

मोरवा प्रखंड के चकपहाड़ पंचायत में सड़कों की हालत काफी गम्भीर है ,स्थानीय लोग हर रोज नरकीय हालत में इसी कच्ची सड़क से आने जाने को को मजबूर हैं । जी हाँ बात कर रहा हूँ चकपहाड़ मुख्य पुल से सटे बायीं तरफ की सड़क जो नुन नदी के किनारे किनारे से चकपहाड़ मन पर होते हुए एक बड़ी आबादी महादलितों के बस्ती से गुजरती है और पुनः रामलगन पासवान जी के घर के समीप पक्की सड़क से मिलती है।जब चकपहाड़ मन पर से आगे बढ़ेंगे तो क्या मजाल की आप पैदल भी सुरक्षित यात्रा कर लें,वही दूसरी ओर इसी पंचायत के कमतौल मे वार्ड चार से राजू साह के घर से साह टोला,बढ़ई होते हुए वार्ड एक कमतौल लवली चौक की ओर जाने वाली कच्ची सड़क का भी यही हाल है पर पंचायत की बड़ी आबादी विवश है इसी सड़क पर जान जोखिम में डालकर चलने को।स्थानीय मूखिया लोगों के समस्याओं के प्रति संवेदनशील होते तो कुछ बात जरूर बनती,पर महादलित बस्ती के लोग उनसे सवाल करने का साहस नहीं जुटा पाते बरहाल जिंदा नरक भोग रहें हैं। आये दिन कोई बड़ी हादसा का गवाह ये सड़क बन सकता है जिसका जिम्मेदार जनप्रतिनिधि का असंवेदनशील रवैया होगा ।
सड़क का ये बदहाल को देखकर स्थानीय समाज सेवी सह वामपंथी नेता प्रभाष कुमार पंकज ने रोष प्रकट करते हुए सड़क के लिए आंदोलन की चेतावनी दी है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live