अपराध के खबरें

मोरवा में ट्रक से कुचलकर अधेड़ की मौत,आक्रोशितों ने किया सड़क जाम

मोरवा/संवाददाता।


प्रखंड के हलई ओपी क्षेत्र के बाजितपुर में गुरुवार को ट्रक से कुचलकर एक अधेड़ की मौत हो गई। उसकी पहचान इंद्र बारा गांव निवासी 45 वर्षीय राम शगुन राय के रूप में की गई। ये अपनी साइकिल पर मवेशियों के लिए घास लेकर चक बेरी से घर इन्द्रवाड़ा लौट रहा था। बाजितपुर के निकट पहुंचते ही एक ट्रांसपोर्ट कंपनी का ट्रक, जय बाबा भोलेनाथ पब्लिक कैरियर ने संतुलन खोने के कारण बुरी तरह कुचल दिया। साइकिल सवार अधेर की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय ग्रामीणों ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक को घेर कर पुलिस के हवाले कर दिया। ठेला चला कर, एवं पशु पालकर मजदूरी के द्वारा परिवार चलाने वाले एकमात्र अधेड़ की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने अधेड़ की लाश के साथ मुसरीघरारी पटना एवं समस्तीपुर पटोरी मुख्य मार्ग को चकलाल शाही चौक पर जाम कर यातायात बाधित कर दिया। आक्रोशित ग्रामीण मुआवजे के लिए अड़े हुए थे। पंचायत समिति सदस्य श्याम बाबू , पूर्व मुखिया रामलगन सहनी, जदयू कार्यकर्ता सिकंदर राय , राम परीक्षण राय,राज नारायण सहनी ने घटना की सूचना हलई पुलिस,प्रखंड एवं अंचल प्रशासन को दिया। आक्रोशित ग्रामीण डीएम एवं एसडीओ को बुलाने तथा चार लाख मुआवजा पाने के लिए अड़े हुए थे। पंचायत के मुखिया कुमारी वंदना एवं समाजसेवी मुखिया पति संजय कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर कबीर अंत्येष्टि तुरंत उपलब्ध कराते हुए वीडियो के द्वारा बीस हजार रुपए का चेक दिलाने तथा विधायक एवं जिला प्रशासन के द्वारा चार लाख मुआवजा दिलाए जाने के आश्वासन दिया, उसके बाद सड़क जाम हटवाया। सड़क जाम हटाया जाने के बाद ओपी अध्यक्ष संदीप कुमार पाल, लालकृष्ण यादव एवं शंभू कुमार चौधरी ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेजा। इस घटना से बूढ़ी माता पत्नी एवं चार छोटे छोटे बच्चे का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था। विधायक विद्यासागर सिंह निषाद ने शोकाकुल परिजनों को सांत्वना देते हुए अपेक्षित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।इस दर्दनाक घटना से पूरे पंचायत क्षेत्र में मातमी सन्नाटा छा गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live