मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए ग्रासरूर स्तर से ऊपर तक अपनी व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। हाल ही में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने समीक्षा बैठक करके पार्टी को चुनाव के लिए पूरी तरह से लगने का टास्क शॉप दिया है। उसके बाद पार्टी ने तीन स्तर पर तैयारी शुरू कर दी है। लौकहा विधानसभा क्षेत्र के एकहथा गांव में सोमवार को भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के तत्वाधान में महासंपर्क सह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के संयोजक मो० नेहाल जी के नेतृत्व में सैकड़ोअल्पसंख्यक समुदाय के बुद्धजीवियों एवम युवाओ ने प्रदेश अध्यक्ष मान्यवर तुफैल कादरी साहब के उपस्थिति में भाजपा की सदस्यता ग्रहण की.एकहथा के ग्रामीणों ने प्रदेश अध्यक्ष जी का जोरदार स्वागत करते हुए प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व को सराहा.ग्रामीणों ने कहा मोदी जी के नेतृत्व में मुसलमानों के साथ कोई भेद भाव नही हुआ.जो विकास सबके साथ हुआ,ओ विकास हमारे समाज मे भी हुआ.सबो ने एक स्वर में आने बाले विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में अपना समर्थन देने की बात कही. प्रदेश अध्यक्ष कादरी साहब ने भारत सरकार और बिहार सरकार की उपलब्धि के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने पटना के खुदा बख्श लाइब्रेरी के भवन को कैलाशपति मिश्रा तथा ठाकुर प्रसाद द्वारा बनवाने की बात कही. उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि अभी तक उन्होंने मुसलमानों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया है. लेकिन भाजपा की सरकार की सरकार ने मुसलमानों के हित में कई कल्याणकारी योजनाओं की शुरुवात कर विपक्षियों के मुंह पर ताला लगा दिया है. सभा को भाजपा कार्यकारिणी समिति के सदस्य जीबछ भिंडवार ने भी संबोधित किया. मौके पर अध्यक्ष :- विवेकानंद मांझी, झंझारपुर जिला महामंत्री : - रविशंकर प्रसाद, जिला मंत्री : - महेंद्र महतो, युवा मोर्चा अध्यक्ष : - गंगा राम दास, रिजवान अहमद, मो० साकिब मुख्तार व अयाज अहमद भी मौजूद थे

मधुबनी में नेताओ का शुरू हुआ पंचायत स्तर का दौरा
Share This
Tags
# madhubani
Share This
About Mithla hindi news
madhubani
Tags
madhubani
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment