अपराध के खबरें

रंजीत कुमार ने पार्टी के अध्यक्ष के समक्ष 135 मोरवा,एवं 133 समस्तीपुर दोनों विधानसभा से उम्मीदवारी की मांग रखी


समस्तीपुर

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि दिनांक - 30/09/2020 को बिहार विधानसभा चुनाव - 2020 में चुनाव लड़ने हेतु अपनी उम्मीदवारी पेश पार्टी के अध्यक्ष महोदय बिहार प्रदेश व राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी महोदय को लिखित रूप में आवेदन सह बायोडाटा दिया हूँ। उक्त आवेदन सह बायोडाटा में पहली प्राथमिकता 135-मोरवा विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेतु उम्मीदवारी पेश किया हूँ। क्योंकि मैं इस विधानसभा के ताजपुर प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरादपुर बंगरा के वार्ड संख्या - 02 में मेरा पैतृक घर है। अगर पार्टी के गठबंधन में यह सिट नहीं बन पात है तो दूसरी प्राथमिकता 133-समस्तीपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी हेतु उम्मीदवारी पेश किया हूँ। मैं कुशवाहा (कोईरी) समाज से आता हूँ।मेरा शैक्षणिक योग्यता स्नातक राजनीतिक शास्त्र वर्ष - 2008 बी0 आर0 बी0 महाविद्यालय समस्तीपुर से किया हूँ। यह दोनों विधानसभा कुशवाहा बहुल विधानसभा हैं। मैं वर्ष 2011 में सक्रिय राजनीति में प्रवेश किया हूँ। पंचायत चुनाव 2011 में ताजपुर जिला परिषद् क्षेत्र संख्या - 07 से प्रत्याशी बना था। पुरे जोश खरोश के साथ चुनाव लड़ा था। मगर उस चुनाव में मुझे सफलता नहीं मिली फिर भी हिम्मत नहीं हारा। पार्टी में प्रवेश दिनांक - 03/03/2013 को गांधी मैदान पटना की रैली में शामिल हुआ था। उसी दिन पार्टी का जन्म भी हुआ था। उसी दिन से लगातार सक्रिय रूप से पार्टी व आम आदमी के लिए तरह-तरह के कार्यक्रम करते रहता हूँ। लोगों को सेवा करने में मुझे सुकून व शांति मिलता है। मै कर्पूरी ठाकुर व अन्य समाज वादी विचारधारा में विश्वास रखने वाले के बताए गए रास्ते पर चलने का प्रयास करते रहता हूँ। पार्टी मुझे उक्त विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाती हैं। तो मैं नेता के रूप में नहीं बेटा के रूप में सेवा करूंगा। साशक के रूप में नहीं सेवक के रूप में सेवा करूंगा। क्योंकि मैं स्वयं गरीब, मजदूर, किसान परिवार से आता हूँ। गरीबी क्या चिज होती हैं। इसका दर्द क्या होता है मैं अच्छी तरह समझता हूँ। आये दिन आम आदमी किस तरह ठोकर खाते फिरते हैं। उनको देखने व सुनने वाला कोई नहीं है। यह सब ठोकर मैंने भी खाया है। बहुत करीब से। इस लिए यह सब अनुभव भी मुझे मिला है। अभी जो परिवेश है। इस परिवेश में बिहार के लोगों के लिए विकल्प के रूप में एक ही नया चेहरा मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार है। वो है राष्ट्रीय अध्यक्ष रालोसपा सह पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री उपेन्द्र कुशवाहा जी ।राज्य परिषद् सदस्य मोहिउद्दीननगर विधानसभा सह जिला सचिव रालोसपा समस्तीपुर रंजीत कुमार ।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live