अपराध के खबरें

दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन हेतु सभी प्रशासनिक तैयारी सम्पन्न, आज से नामांकन प्रक्रिया की हुई शुरुआत

 तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार - दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय समस्तीपुर श्री शशांक शुभंकर के दिशानिर्देश में आज शुक्रवार 09.10.2020 ई0 से विधानसभा चुनाव 2020 के नामांकन दाखिल करने से सम्बंधित सारी प्रशासनिक तैयारी कल यानि गुरुवार को ही पूरी कर ली गई थी। आज से उजियारपुर विधानसभा व विभूतिपुर विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं। वहीं नामांकन को लेकर शान्ति व्यवस्था बहाल रखने हेतु पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है। अनुमंडल कार्यालय परिसर में दोनों विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने हेतु अलग अलग निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

          जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय द्वारा उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दलसिंहसराय के अनुमंडल पदाधिकारी एवं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए दलसिंहसराय के भूमि सुधार उप समाहर्ता महोदय को प्राधिकृत किया गया है जिनके समक्ष दोनों क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार अलग-अलग अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। कोविड-19 के मद्देनजर उम्मीदवार अपना नामांकन ऑनलाइन कर सिक्युरिटी मनी जमा कर सकते हैं। चुनाव आयोग के निर्देश के मुताबिक उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र आयोग के सीईओ या डीईओ के वेबसाइट पर ऑनलाइन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को सिक्युरिटी मनी नामांकन शुल्क के रूप में पाँच हजार व सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों को दस हजार रुपये जमा करने होंगे। इस संदर्भ में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी महोदय ने गत गुरुवार को ही दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय परिसर में नामांकन हेतु की गई सारी व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए निर्वाचन से जुड़े पदाधिकारियों को कई अहम दिशानिर्देश दिये। वहीं दूसरी तरफ आज नामांकन के पहले दिन किसी भी दल के अथवा निर्दलीय उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live