अनूप नारायण सिंह
मिथिला हिन्दी न्यूज :-मढ़ौरा।तरैया विधानसभा क्षेत्र से राजद के बागी उम्मीदवार मिथिलेश कुमार राय ने आज निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन किया उससे पहले छपिया अवस्थित मुस्कान लाइन होटल से जुलूस के शक्ल में अपने समर्थकों के साथ मढ़ौरा डीसीएलआर कार्यालय पहुंचे उनके साथ सैकड़ो गाड़ियों का काफिला था नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए मिथिलेश कुमार राय ने कहा कि वे तरैया के मान स्वाभिमान और जनता के सम्मान के लिए मैदान में उतरे हैं वे अपना मुकाबला किसी से नहीं मानते हुए राजद के कर्मठ सिपाही थे राजद ने वहां से एक बाहरी उम्मीदवार को उतारा है इसी कारण से चुनाव मैदान में है वे आज भी लालू प्रसाद यादव को अपना आदर्श मानते हैं तरैया के सभी वर्ग के लोगों का अपार जन समर्थन उन्हें मिल रहा है बरसों से क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर लोगों के बीच रहे हैं यही कारण है कि तरैया के युवाओं और सभी वर्ग के मतदाताओं के बीच उनका जबरदस्त क्रेज निर्दलीय चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो निर्दलीय होता है वह सभी दल के उम्मीदवार पर भारी होता है वोट जनता को करना है जनता जानती है कि मिथिलेश राय उनका नेता नहीं बेटा बनने आया है अपने साथ लोगों के उम्र हुजूम के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने किसी को निमंत्रण नहीं दिया है लोगों का आशीर्वाद है लोग अपने पैसे से उनके नामांकन जुलूस में आए हैं तथा विरोधियों को यह बता दिया है कि तरैया की जनता क्या चाहती है नामांकन के बाद अपने समर्थकों को संबोधित करते हुए मिथिलेश राय ने कहा कि किसी के झांसे में नहीं आना है वहीं लालू प्रसाद यादव के सच्चे सिपाही हैं और चुनाव जीतकर जाने के बाद वे पटना में राजद के ही खेमे में जाएंगे जो लोग क्षेत्र में तरह-तरह की अफवाहें फैला रहे हैं प्रलोभन दे रहे हैं उनको तरैया की महान जनता मुंहतोड़ जवाब देगी
No comments:
Post a comment