अपराध के खबरें

उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र से रालोसपा उम्मीदवार प्रशांत कुमार पंकज ने किया नामांकन

तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)



मिथिला हिन्दी न्यूज़ दलसिंहसराय/समस्तीपुर, बिहार - दलसिंहसराय अनुमंडल अंतर्गत उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र संख्या 134 से रालोसपा की तरफ से हाल ही में जदयू छोड़कर रालोसपा में शामिल हुए युवा नेता दलसिंहसराय के रामपुर जलालपुर के स्थानीय निवासी जदयू नेता व पूर्व मंत्री स्व0 रामलखन महतो के पुत्र प्रशांत कुमार पंकज के नामांकन कार्यक्रम में आज बुधवार को रामपुर जलालपुर स्थित अपने बीएड कॉलेज के प्रांगण में स्थानीय रालोसपा गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओ का जनसैलाब देखने को मिला, जहाँ पर नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व रालोसपा उम्मीदवार प्रशांत कुमार पंकज ने नामांकन कार्यक्रम में शामिल सभी रालोसपा गठबंधन के नेताओं, कार्यकर्ताओं व क्षेत्र से आई जनता को संबोधित भी किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस विधानसभा चुनाव में बिहार की जनता नीतीश कुमार की झूठी सुशासन की सरकार को सबक सबक सिखाते हुए उनका सफाया करने का मन बना चुकी है। इस बार बिहार की जनता रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली मजबूत सरकार बनाने का मन बना चुकी है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जनता के आशीर्वाद से समस्तीपुर जिला के कुल दस विधानसभा सीटों रालोसपा गठबंधन के उम्मीदवारों की जीत सुनिश्चित है। स्थानीय बीएड कॉलेज के प्रांगण आयोजित सभा को सम्बोधित किया। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उजियारपुर की जनता का मुझे आशीर्वाद प्राप्त हुआ तो मैं उजियारपुर विधानसभा क्षेत्र का चौमुखी विकास करुँगा। जिस जिस क्षेत्र में अब तक सम्पूर्ण विकास कार्य व बुनियादी सुविधाएं मुहैया नहीं कराई जा सकी है, उसे निश्चित रूप से पूरा करने का काम करूँगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि उजियारपुर की जनता हम जैसे स्थानीय उम्मीदवार को अगर सेवा का मौका देती है तो मै यह भरोसा दिलाता हूँ कि निर्वाचित होने के बाद क्षेत्र में विकास की गति को तेज रफ्तार देते हुए एक महिला थाना, बाजार समिति के साथ-साथ सभी पंचायतों में फ्री वाई-फाई सेंटर की स्थापना करूँगा। इनके नामांकन कार्यक्रम में काफी संख्या में रालोसपा गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। 



            उन्होंने सभा को संबोधित करने के बाद अपने हजारों समर्थकों के साथ पैदल चलकर अनुमंडल कार्यालय पहुँचकर निर्वाचन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live