अपराध के खबरें

जन्मदिन पर वृक्षारोपण,पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

अमित कुमार यादव 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- शाहपुर पटोरी। वर्तमान समय में बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, पर्यावरण प्रदूषण, घटती वन भूमि के साथ साथ कोरोना महामारी से जहाँ विश्व की धरती त्राहि त्राहि कर रही है, वही अब युवाओं, महिलाओं, बच्चों एवं वरिष्ठ नागरिकों ने धरती माता के कष्ट को दूर करने एवं पर्यावरण संरक्षण के लिये अपने जन्मदिन एवं अन्य महत्वपूर्ण अवसरों पर वृक्षारोपण करना तथा वृक्षों के बड़े होने तक संरक्षण करने की अद्भुत पहल शुरू कर दी है।मोहनपुर प्रखंड के रासलपुर गांव में जन्मोत्सव कार्यक्रमों को पर्यावरण संरक्षण से जोड़ते हुए निशांत सिंह चौहान (निशु) ने 22 वां जन्मदिन पर वृक्षारोपण के लिए प्रेरित कर वृक्ष लगाने एवं उनकी सार संभाल करने का संकल्प और शपथ ली । इससे पूर्व पूरे विधि-विधान से चौहान ने मंदिर एवं गंगा नदी की पूजा अर्चना कर मौजूद लोगों का आशीर्वाद लिया। इस दौरान सन्नी कुमार सिंह, पुष्कर पांडे, कुणाल पिंटू दास,अमोद कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live