अपराध के खबरें

मतदाता जागरूकता रथ को डीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विमल किशोर सिंह

मिथिला हिन्दी न्यूज कार्यालय सीतामढ़ी : सुरक्षा का रख कर ध्यान, चलो करें मतदान के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर एवं मतदान पर्व में शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने डुमरा हवाई अड्डा मैदान से 18 मतदाता जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो सभी प्रखंडों के सुदूर पंचायतों तक जाकर मतदाताओं को जागरूक करेगी । इस अवसर पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2020 को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों में मतदाता जागरूकता रथ चलाई जा रही है जो सभी बूथों में जाकर लोगों को प्रेरित करेंगे कि वह अपने मताधिकार का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि जहां मतदान प्रतिशत कम हुआ है वहां विशेष अभियान चलाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि जागरूकता रथ के द्वारा मतदान की तिथि एवं समय के बारे में भी जानकारी दिया जा रहा है । इसके साथ ही मूलभूत सुविधाएं जो बूथ पर उपलब्ध रहेंगे उसकी भी जानकारी एवं कोविड-19 अंतर्गत गाइडलाइन के अनुसार जो भी सुरक्षा बरती जानी है उसके बारे में भी जानकारी दी जा रही है , एवं लोगों से अपील की जा रही है। मास्क पहने एवं बूथ पर जाएं। उक्त कार्यक्रम में नोडल पदाधिकारी स्वीप/ मिडिया/एमसी /एमसी कोषांग सीतामढ़ी परिमल कुमार , उप निर्वाचन पदाधिकारी विनोद कुमार, सहायक पदाधिकारी स्वीप वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी , ब्रजेश चंद्र सुधाकर उपस्थित रहे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live