अपराध के खबरें

हिन्दू समाज पार्टी का चुनावी घोषणा पत्र जारी, बेरोजगार युवा को रोजगार के लिए प्रत्येक गांव में लघु एवं उद्योग की स्थापना साथ किए कईं वादे


संवाददाता दीपक कुमार शर्मा 

समस्तीपुर/मोरवा:-हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष किरण कमलेश तिवारी ने शुक्रवार को कौशल्या निकेतन गंगापुर में एक प्रेस वार्ता को सम्बोधित किया।राष्ट्रीयअध्यक्ष एवं राष्टीय महासचिव सह चुनाव प्रभारी ने पार्टी के चुनावी घोषणा पत्र को जारी कर कहा कि बेरोजगार युवाओ को रोजगार के लिए प्रत्येक गांव में लघु एवं उद्योग की स्थापना,फैक्ट्री लगाना,बंद फैक्ट्रियों को चालू करना,उत्पाद करना,रोजगार के लिए शून्य ब्याज दर पर ऋण,खेतों की सिंचाई के लिए नदियों को जोड़कर पानी सभी मौसम में खाद,बीज,बिजली,की सुविधा के साथ उनके उत्पाद को सीधे ओपन बाजार में बिक्री करना।किसानों को अपने फसल की कीमत तय करने की छूट,गाँव शहर के प्राथमिक विद्यालय और कॉलेजों को आधुनिकरण कर निजी विद्यालयों जैसी सुबिधा,गरीब से गरीब बच्चो को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ फ्री यूनिफॉर्म, कॉपी,कलम, परिवहन की सुविधा,प्रत्येक जिले में मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना करना है।ताकि पढ़ने के लिए बच्चों को दूर जाना न पड़े।पंचायत स्तर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना,24 घंटे सुविधा,महिलाओं को प्रदेश भर में मुफ्त यात्रा, हर जिले में पाँच सौ बेड का अस्पताल बनाने की घोषणा की है।वंही राष्टीय महासचिव सह चुनाव प्रभारी डॉ संजय कुमार संजू ने बिहार विधानसभा चुनाव में 100 सीटें पर चुनाव लड़ने जा रही है।प्रथम चरण में कुल 12 उमीदवारो के नामंकन की जानकारी देते हुए शेष सीटों के उमीदवारों की सूची शिघ्र जारी होने की सूचना दिया।वंही प्रेस वार्ता में उपस्थित पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष सुशील बाजपेयी,राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुशांत सिंह राजपूत,प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह,जिला अध्यक्ष डॉ ए के यादव,जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना भारती(महिला प्रकोष्ठ)आदि लोग शामिल थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live