अपराध के खबरें

मोरवा में नून नदी में डूबने से दो छात्राओं की मौतदोनों को बचाने में एक किशोर भी डूबते डूबते बचा



डूबने के कई घंटे बाद तक नहीं मिली है लाश
विधायक ने एसडीओ को सूचना देकर गोताखोर दल के द्वारा लाश निकलवाने का दिया निर्देश

प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम के द्वारा प्रयास शुरू कर दिया गया

घटना से संपूर्ण चकपहार में मचा कोहराम
नदी तट पर उमड़ी हुई है भीड़

मोरवा निज संवाददाता। 

प्रखंड के ताजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चकपहार पंचायत के वार्ड संख्या तेरह में नून नदी में डूबने से दो छात्राओं की मौत हो गई है। दोनों किशोरी छात्रायें , वार्ड संख्या तेरह निवासी मोहम्मद अली की पुत्री चौदह वर्षीय सहाना खातून एवं मोहम्मद कासिम की नतनी तथा मोहम्मद कलाम की पुत्री बारह वर्षीय तबस्सुम खातून बतायी गयी है । पड़ोस की दोनों सहेली दिन के बारह वजे नून नदी में स्नान करने गयी थी। नहाने के पूर्व दोनों सहेलियां एक दूसरे का हाथ पकड़ कर नदी में प्रवेश कर कपड़े धो रही थी। अचानक पांव फिसल जाने के कारण दोनों नून नदी के गहरे जल में डूबने लगी। दोनों छात्रायें डूबते डूबते बचाओ बचाओ चिल्लायी। उनके चिल्लाने की आवाज सुनकर नदी किनारे खड़े एक जागीर नाम के किशोर ने उन्हें बचाने का प्रयास किया। एक किशोरी द्वारा किशोर जागीर की गंजी पकड़ा गयी।गंजी पकड़ा जाने से किशोर जागीर को लगा कि उन्हें बचाने में वह भी डूब जायेगा,तब उसने जल्दी से अपनी गंजी उनके हाथों से छुड़ा कर पानी से बाहर भागा। और देखते ही देखते दोनों छात्रायें डूब गयी। सहाना खातून चकपहार विद्यालय के आठवें वर्ग एवं तबस्सुम खातून छठे वर्ग की छात्रा बतलाई गई है।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों किशोरियों की लाश को नदी से निकालने का प्रयास कई घंटों से जारी है। नून नदी के गहरे जल एवं नदी की धारा के तेज प्रवाह के कारण ग्रामीणों के अथक प्रयास के बावजूद अब तक लाश निकालने में सफलता नहीं मिल पायी है।इसकी सूचना विधायक विद्यासागर सिंह निषाद एवं ताजपुर पुलिस को दी गई है। विधायक द्वारा इसकी जानकारी सदर एसडीओ को देते हुए गोताखोर दल को बुलाकर शीघ्र लाश निकलवाने का निर्देश दिया गया है। जिला प्रशासन द्वारा एनडीआरएफ की टीम भेजी जा रही है। इस घटना से शोकाकुल परिजनों सहित संपूर्ण चकपहार पंचायत में कोहराम मचा हुआ है। नदी के तट पर शोकाकुल लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है। मौके पर ताजपुर थाने के एएसआई अलख नारायण तिवारी पुलिस बलों के साथ मौजूद हैं। सीओ प्रीति लता एन डी आर एफ की टीम के साथ मौके पर पहुंची है।एन डी आर एफ की टीम के द्वारा लाशों को निकालने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। समाचार प्रेषण तक नदी में लापता दोनों छात्राओं की लाश  नहीं निकाली जा सकी है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live