अपराध के खबरें

रामविलास पासवान देश के लोगों को हमेशा याद आते रहेंगे,लछ्मी पासवान

मोरवा/संवाददाता


केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि, उनके निधन पर लोगों ने जताया शोक, रामविलास पासवान गरीबों के सच्चे मसीहा थे उक्त बाते कही लछ्मी पासवान! रामविलास पासवान जी केन्द्रीय मंत्री भारत सरकार के असमायीक निधन से संपूर्ण भारत में दुख:का माहौल है।उनके निधन पर श्रध्दांजलि सभा का आयोजन किया गया साथ ही रामविलास पासवान जी के याद में रविवार के साम में केंडल मार्च निकाला गया,केंडल मार्च मोरवा प्रखंड क्षेत्र के चकपहार पंचायत के राजवाड़ा गांव लछ्मी पासवान के दरवाजे पर से होते हुए चकपहार चौक,कमतौल महावीर चौक से होते हुए राजवाड़ा पुल के पास जहाँ समस्तीपुर वैशाली जिला का सिमान है वही पर कैंडल मार्च को समाप्त किया गया!कैंडल मार्च की आयोजन लछ्मी पासवान और संचालन त्रिलोकी झा ने किया एवं सभी लोगो ने रामविलास पासवान के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रध्दांजलि दी। सभी लोग ने नारा भी लगाया रामविलास पासवान अमर रहे अमर रहे, लोगों ने कहा श्री रामविलास पासवान बहुत बड़े नेता थे।वे देश के कई प्रधानमंत्री के साथ मिलकर काम किये,वे गरीबों व दलितों के मसीहा थे। उनका निधन देश के लिए अपूर्णीय क्षति है। वे दलितों, वंचितों व पिछरो की आवाज बुलंद करने वाले बेहद लोकप्रिय समाजवादी नेता थे।उन्होंने नारा दिया था मैं उस घर में दिया जलाने चला हूँ, जिस घर में सदियों से अंधेरा है।जब भी मौका मिला उन्होंने बढ-चढ कर दलितों, पिछरो, अति पिछरो व गरीब वर्ग के लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने रौशनी जलाने का भी काम किया। रामविलास पासवान देश के लोगों को याद आते रहेंगे।उन्होंने जो योगदान दिया है वह कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। पुष्प अर्पित एवं कैंडल मार्च में शामिल हुए, दीपक कुमार शर्मा,त्रिलोकी झा, लक्ष्मी पासवान,पंकज कुमार सिंह, रघुनाथ पासवान,कुशो पासवान जयनाराण पासवान, टुनटुन पासवान,निशांत कुमार प्रशांत, निरंजन कुमार रंजन,अमरेश पासवान, रंजय धारवेंद्र,राजीव बिनोद रामपुकार, नितीश कुमार, संजीव,हरेन्द्र पासवान, दीपक पासवान आदि लोग सामिल हुए!
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live