मिथिला हिन्दी न्यूज नवादा : समाहरणालय कार्यालय कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी यशपाल मीणा की अध्यक्षता में वरीय पदाधिकारी एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ निर्वाचन संबंधी कार्य प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 एवं बिहार विधान परिषद शिक्षक/स्नातक निर्वाचन 2020 के अवसर पर कार्य प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अपने कर्तव्य एवं दायित्व का ससमय निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को पीडब्लूडीएस एवं 80 वर्ष से अधिक आयु वाले मतदाता की सुविधा के लिए पोस्टल वैलेट से मतदान कराने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश दिया। कोविड-19 गाइड लाइन प्रोटोकाॅल के अनुसार मतदान किया जाना है। मतदान केन्द्रों पर हेल्पडेस्क सेंटर, सेनिटाइजेशन वायोकेमिकल वेस्टेज कलेक्षन हेतु विधान सभावार सभी मतदान केन्द्रों पर आषा, सेविका, सहायिका, जीविका, स्काउट गाइड, एनसीसी, नेहरू युवा केन्द्र की सहायता से कार्य सम्पन्न कराये जायेंगे। उन्होंने बेवकास्टिंग, एएमएफ, आदर्श मतदान केन्द्र, ईपिक वितरण, दिवाल लेखन, मतदान हेतु गोलाकार का चिन्ह, डिस्पैच सेंटर आदि निर्वाचन कार्य संबंधी आवश्यक दिशानिर्देश दिये। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित कर स्थानीय भ्रमण करने हेतु उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघनकर्ता पर निष्पक्षता के साथ कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर उप विकास आयुक्त वैभव चैधरी, वरीय प्रभारी पदाधिकारी डाॅ. कारी प्रसाद महतो, अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर उमेश भारती, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीनिवास, डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार के साथ-साथ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।

Tags
# chunaw
Share This
About Mithla hindi news
chunaw
Tags
chunaw
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment