अपराध के खबरें

बिहारवासी घर बैठे पता लगाए आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं, कॉल कर के भी जान सकेंगे

राहुल आंनद 

मिथिला हिन्दी न्यूज :- बिहार में विधानसभा चुनाव सिर पर है। तीन चरण में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में पहले फेज की वोटिंग 28 अक्टूबर में है। प्रदेश भर में आचर सहिंता भी लागू हो गई है ऐसे में सभी कोई वोट देने के लिए काफी उत्साहित है। लेकिन कोई भी व्यक्ति तब ही वोट डाल सकता है जब उसका नाम वोटर लिस्ट में हो।यदि वोटर आईडी कार्ड न भी हो और वोटर लिस्ट में नाम है तब भी वोट डाल सकते हैं, मगर बिना वोटर लिस्ट में नाम हुए आप वोट नहीं कर पाएंगे।
 
यदि वोटर लिस्ट में नाम है और वोटर आईडी कार्ड नहीं है तो ऐसी स्थिति में आधार कार्ड, बैंक का खाता आदि से भी वोट डाल सकते हैं। मतदाता भी यह जानने के लिए उत्सुक है कि उनका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं। तो आप दो मिनट में जान सकते हैं कि आपका नाम वोटर लिस्ट में है या नहीं।


सबसे पहले भारतीय चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट (https://eci। gov। in)पर जाएं। आपको बायीं तरफ सबसे उपर Menu दिखेगा। इस पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा जिस पर आपको Know your polling booth पर क्लिक करना होगा। अब नया पेज खुलेगा जिसमें Search by Details (विवरण द्वारा खोज) और Search by EPIC No (पहचान पत्र क्रमांक द्वारा खोज) मिलेंगे। इसमें पहले टैब में अपना नाम, पिता का नाम, उम्र जैसी जानकारियां भरकर सर्च करना होगा।
फोन नंबर से चेक करें
 
 
चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाता अपने फोन नंबर से भी चेक कर सकते हैं। इसके लिए मतदाता को टोलफ्री नंबर 1800111950 या 1950 पर कॉल कर चेक कर सकते हैं, चुनाव आयोग के मुताबिक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम चेक करने 1950 पर SMS करना होगा। मतदाता को अपने मोबाइल से SMS space लिखकर 1950 पर भेजना होगा। इसके बाद वहां से नाम कन्फर्मेशन की सूचना आएगी।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live