अपराध के खबरें

मधुबनी में घटिया सड़क निर्माण कार्य को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज मधुबनी : - मधुबनी जिले के खुटौना प्रखंड के छारापट्टी चौक स्थित 55 आर्डी सिस्वार तक तकरीबन 10.37 किमी में बन रहे पीसीसी तथा कालीकरण सड़क में संवेदकों द्वारा घटिया सामग्री लगाने के आक्रोश में दर्जनों ग्रामीणों ने काम रोकवाकर विरोध जताया। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि सरक निर्माण कार्य में घटिया बालू तथा मिट्टी लगाया जा रहा था। कुछ लोगों ने फिता लेकर ढलाई को नापना शुरू किया तो बीच वाले भाग में 4.5 इंच, बाया बगल में 5 इंच तथा दाया बगल में 6 इंच में ढलाई किया जा रहा था जबकि संवेदन को पाने आठ इंच के मोटाई में ढलाई करना है। यहां बताना आवश्यक होगा कि पीएमजेएसवाई फेज 2 द्वारा बनने वाली यह सरक लगभग 4 करोड़ की प्राक्कलित राशि के संबेदन सरोज यादव है। इधर जे ई सुनील पंडित से संपर्क करने पर कहा कि संवेदकों के साथ गुणवता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता है। अगर संवेदकों द्वारा ढलाई सामग्री तथा कम मोटाई में ढलाई करने पर जांचोपरांत करवाए की जाएगी। तथा इनके रजिस्ट्रेशन को रद्द करने के लिए वरीय पदाधिकारी को लिखा जाएगा।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live