अपराध के खबरें

कुम्हरार विधानसभा से उनका विशेष लगाव रहा : डॉ धर्मेंद्र कुमार

 अनूप नारायण सिंह 


मिथिला हिन्दी न्यूज :- कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से राजद प्रत्याशी चिकित्सक व समाजसेवी डॉ धर्मेंद्र कुमार उर्फ धर्मेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि राजद ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है वे उसे पूरा करके दिखाएंगे एक सामाजिक कार्यकर्ता और चिकित्सक के रूप में उन्होंने राजधानी पटना से लेकर नालंदा तक सैकड़ों हेल्थ कैंप लगाए लोगों की सहायता की है कुम्हरार से उनका विशेष लगाव रहा है पिछले साल जब पूरा पटना पानी में डूबा हुआ था तो खासकर राजेंद्र नगर कंकड़बाग मलाही पकरी चौक भगवत नगर मैनुलहक हक स्टेडियम इलाके में उनकी टीम ने काफी मेहनत की थी लोगों के दुख दर्द के भागी बने थे निस्वार्थ रूप से लोगों की सहायता की थी राष्ट्रीय जनता दल के एक सच्चे सिपाही के रूप में काम करते आ रहे थे पार्टी ने उन्हें कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया है उन पर विश्वास जताया है उन्होंने भरोसा जताया कि इस बार कुम्हरार से लालटेन जलाकर वे पार्टी के विश्वास को और मजबूत बनाएंगे उन्होंने कहा कि कुछ लोग इस गलतफहमी में है कि राजनीति में वह जात धर्म का जहर फैलाकर अपना फायदा उठाते रहेंगे लेकिन इस बार कुम्हरार की महान जनता ऐसे लोगों को जवाब देने का काम करेगी जो लोग लगातार यहां से जीतते आए हैं वह बताएं कि क्या ऐसी कमी रह गई कि आप की सरकार थी फिर भी आपने कुम्हरार से जल निकासी की व्यवस्था नहीं कि वहां के लोगों के दुख दर्द के भागी नहीं बने जब कभी विपदा आई जल जमाव हुआ जनप्रतिनिधियों ने क्षेत्र छोड़कर भागना ही उचित समझा फिर किस मुंह से आप लोगों से वोट मांगने आ रहे हैं कोरोना वायरस के डर से बाहर नहीं निकले लोग भूख से बिलबिलाते रहे जब चुनाव का समय आया है तब आप लोगों के बीच जा रहे हैं वोट मांग रहे हैं जनता नासमझ नहीं है यहां की जनता सजग है पढ़ी लिखी है जागरूक है उन्होंने कहा कि राजद गरीब दलित वंचित शोषित सबको साथ लेकर चलने में विश्वास करती है राजद ए टू जेड की पार्टी है तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में पार्टी ने समाज के सभी तबकों को जोड़ने का काम किया है तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने के लिए बिहार के युवाओं में जोश है बिहार की जनता इस बार बदलाव चाहती है वे खुद युवा है लोगों के बीच रहते हैं इसलिए उन्हें पता है कि इस बार बिहार की जनता किसी के झांसे में नहीं आने वाली है इनकी सरकार की इंजन की हवा बिहार की जनता निकालने वाली है कुम्हरार विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं के बारे में उन्होंने कहा कि जलजमाव नालियां क्षेत्र की प्रमुख समस्याएं हैं गरीब फुटपाथी लोगों के लिए कोई आवास नहीं बना है जो सरकारी योजनाएं हैं वह फाइलों में ही कैद होकर रह जाती हैं स्लम की समस्या है पूरे इलाके में जो नाले हैं वह अवरुद्ध है जब बरसात का समय आता है तब लाखों करोड़ों का टेंडर होता है पर जल निकासी नहीं हो पाती है लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि वह जो भी वादा करेंगे उसे पूरा करके दिखाएंगे इस बार कुम्हरार से राजद का झंडा बुलंद होगा लोग एकजुट हो रहे हैं समाज के सभी तबकों वर्गों का समर्थन उन्हें मिल रहा है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live