अपराध के खबरें

माझी विधानसभा में इतिहास भूगोल से कोई लेना-देना नहीं यह आयातित नेता है : निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह

अनूप नारायण सिंह 

मिथिला हिन्दी न्यूज :-माझी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी राणा प्रताप सिंह उर्फ डबलू सिंह ने आज विधानसभा क्षेत्र के मिल्की व चमरिया बाजार पर जनसभाओं का आयोजन किया तथा मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि माझी को इस बार बचाना है माझी में दोनों प्रमुख घटक दलों ने ऐसे उम्मीदवारों को उतारा है जिनका माझी की जनता से माझी की जन समस्याओं से माझी के इतिहास भूगोल से कोई लेना-देना नहीं यह आयातित नेता है यह बताएं कि लॉकडाउन के दौरान ये कहां थे जब कभी लोगों के ऊपर संकट था तो यह कहां थे यह मतलब परस्त लोग हैं जो केवल और केवल चुनाव के समय नजर आते हैं पर वे क्षेत्र के बेटा है जब कभी जरूरत पड़ी है वे लोगों के बीच रहे हैं 15 वर्षों से लोगों के सुख-दुख के भागी रहे हैं माझी को उन्होंने अपनी कर्मभूमि बनाई है जलीय टिकट से बड़ा होता है जनता का प्यार स्नेह क्योंकि लोकतंत्र में जनतंत्र में जनता ही मालिक है और जनता का एक-एक वोट उनके लिए आशीर्वाद है उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि इस बार माझी की महान जनता उन्हें अपार जन समर्थन देकर विधानसभा भेजने का काम करेगी राणा प्रताप सिंह ने कहा कि उनके साथ जिस तरह से धोखा हुआ है उस अपमान का बदला भी माझी की महान जनता लेगी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर में सदैव तत्पर रहे हैं जब कभी लोगों पर कोई संकट आया है सरकारी योजनाओं की बात आई है उन्होंने लड़कर जन आंदोलन का विकास करवाया है बिना विधायक रहते हुए लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहे हैं अब वे अपने जनता जनार्दन से वोट मांग रहे हैं जो उनका हक है
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live