अपराध के खबरें

स्वच्छाग्रही ने दिया लोक शिकायत में दिया आवेदन ।

कटिहार से करण कुमार की रिपोर्ट 

बलरामपुर /कटिहार:- बलरामपुर प्रखंड के स्वछग्रही मोहम्मद आबिद हुसैन पंचायत महिशाल कार्यत है प्रखंड कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार ऋषि ने मोहम्मद आबिद हुसैन के साथ ओ भेद व्यवहार किया जब अनिल कुमार ऋषि के पास मोहम्मद आबिद हुसैन प्रोत्साहन राशि के लिए ऑफिस में गया तो अनिल कुमार ऋषि ने कहा तुमको मैं नहीं पहचानता हूं तुम कौन हो और गाली गलौज भी किया इसे भी संतोष जब नहीं हुआ तो
 धक्का-मुक्की भी किया अनिल कुमार ऋषि ने कहा दो से तीन हज़ार रुपये हमको अगर दोगे तो तुमको पेमेंट करवा दूंगा और एक्टिव भी करा दूंगा और पंचायत प्रभारी ग्रुप में भी जोड़ दूंगा अगर पैसा नहीं दिया तो ग्रुप से निकाल दूंगा और एक्टिव भी नहीं करूंगा तुमको जो करना है करो मैं तुमको मना नहीं करूंगा वही बात सुनकर मोहम्मद आबिद हुसैन ने सोचते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी के पास गया और बोला की सर मेरा भुगतान और एक्टिव पंचायत प्रभारी ग्रुप में जोड़ दीजिए प्रखंड विकास पदाधिकारी बात को नहीं सुना माउस होकर लौट गए न्याय नहीं पाने के कारण उस दिन तक भटकते रहे फिर भी लाचार होकर अनिल कुमार ऋषि के पास गया और बोला सर मेरा एक्टिव करवा दीजिए और पंचायत प्रभारी में ग्रुप जोड़ दीजिए फिर से बोला तुम्हारे बातों पर मैं चलने वाला नहीं हूं आपको जो करना है कर दो इसमें हम को कोई फर्क पड़ने वाला नहीं इसी बात को सुनते हुए मोहम्मद आबिद हुसैन बहुत मायूस होकर लोग निवारण शिकायत क्या और बोला मुझे विश्वास है की मुझे न्याय मिल जाएगा और आबिद हुसैन ने बोला की पंचायत में रात दिन शौचालय का सर्वे और मॉर्निंग खोलो और इवनिंग फ्लोर भूखे प्यासे सुबह से लेकर शाम तक काम करता रहा इसके बावजूद भी हमको प्रोत्साहन राशि नहीं दिया इसलिए मैं दुखित के साथ कहना चाहता हूं कि अगर लोक निवारण आयोग में नहीं सुना गया तो सुप्रीम कोर्ट तक जाऊंगा और अपना हक लेकर ही रहूंगा इसके बावजूद भी अगर नहीं हुआ तो मैं आत्महत्या करूंगा और मुझे विश्वास है कि मुझे अपना हक जरूर मिलेगा।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live