अपराध के खबरें

तेजस्वी यादव ने ढाका हाई स्कूल के खेल मैदान में किया चुनाव प्रचार


सिकरहना ढाका से प्रिन्स कुमार की रिपोर्ट 

ढाका विधानसभा क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी फैसल रहमान के समर्थन में महागठबंधन के नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्र तेजस्वी यादव ने शनिवार ढाका उच्च विद्यालय के मैदान में चुनाव सभा काे संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो पढ़ाई, कमाई और दवाई मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री बनते ही कैबिनेट की पहली बैठक में पहली कलम से दस लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दूंगा। सबसे पहले तो विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े साढ़े चार लाख पदों की भर्ती के लिए रोजगार देकर रिक्त पदों को भरने का काम किया जाएगा। इसके लिए युवाओं को कोई शुल्क नहीं देना होगा। प्रतियोगिता परीक्षा देने जाने के लिए परीक्षार्थियों को ट्रेनों की सुविधा भी निश्शुल्क उपलब कराई जाएगी। सरकारी नौकरी मिलेगी तभी आपका जीवन सुरक्षित होगा। हम आपकी जिंदगी को सुरक्षित एवं खुशहा बनाने की दिशा में काम करेंगे। मानदेय पर काम करने वाली सेविका ,आशा और जीविका दीदी सबका मानदेय दोगुना किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभिन्न सामाजिक पेंशन की राशि को चार सौ रुपये की जगह एक हजार रुपये की जाएगी। किसानों को कृषि ऋण के बोझ से मुक्ति मिलेगी। केसीसी लोन माफ किया जाएगा। किसानों को खुशहाल बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में युवाओ, किसानों व गरीबो को सिर्फ ठगने का कार्य किया है। नीतीश सरकार में बेरोजगारी बढ़ी है। किसानों को कर्ज के बोझ से दबा दिया गया है। नीतीश कुमार अब ऊर्जा विहीन हो चुके हैं। विकास के नाम पर बात न कर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। उन्होंने राजद प्रत्याशी फैसल रहमान को एक एक वोट देकर जीताने की अपील की। मौके पर जिलाध्यक्ष सुरेश यादव, शिवहर लोकसभा राजद प्रत्याशी फैसल अली, राजद महासचिव अवधेश यादव, अभय यादव, , ढाका,चिरैया प्रखंड अध्यक्ष , इरफान खान, नेजाम खान, भाकपा व कांग्रेस जिलाध्यक्ष समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live