मिथिला हिन्दी न्यूज :-बेनीपट्टी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक व कांग्रेस उम्मीदवार भावना झा ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया इस अवसर पर उनके समर्थकों का विशाल हुजूम उमड़ पड़ा नामांकन के पश्चात आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भावना झा ने कहा कि वे बेनीपट्टी के सम्मानित मतदाताओं के मान सम्मान और स्वाभिमान से कभी समझौता नहीं कर सकती हैं एक विधायक के रूप में जितना कुछ हो सकता था उससे ज्यादा उन्होंने किया है विकास के कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती गई है अल्पसंख्यक दलित पिछड़े अगड़े सभी गांव टोलो को सड़कों से जोड़ा गया है बिजली की व्यवस्था की गई है चिकित्सा के क्षेत्र में व्यवस्था और सुधार की गई है जो भी सरकारी योजनाएं आई है पूरी ईमानदारी के साथ क्षेत्र में उसे जमीन पर उतारा गया है भावना झा ने कहा कि वे महागठबंधन के उम्मीदवार हैं राजद सीपीएम कांग्रेस के कार्यकर्ता पूरे क्षेत्र में उनके लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं सबसे बड़ी बात क्षेत्र के लोगों ने कभी उन्हें विधायक नहीं अपनी बहन बेटी समझा है वह भी क्षेत्र की सेवक के रूप में सेवा करते आ रही हैं।भावना झा ने कहा कि 15 वर्ष में बिहार की मौजूदा सरकार ने बिहार के लोगों की भावनाओं के साथ खेला है बिहार में नप्पलायम दुकानदार रोजगार की व्यवस्था हुई ना शिक्षा व्यवस्था सुधरी यह विज्ञापनों की सरकार है यह सत्ता के भूखे लोगों की सरकार है इस बार बिहार में बदलाव होना है और बिहार के महान जनता इस बार बिहार में नई सरकार चाहती है बेनीपट्टी के लोगों ने पिछले विधानसभा चुनाव में काफी साहसिक फैसला लिया था आज वह फिर आंचल फैला कर क्षेत्र के मतदाताओं से आशीर्वाद मांग रही हैं

Tags
# madhubani
Share This
About Mithla hindi news
madhubani
Tags
madhubani
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment