अपराध के खबरें

समस्तीपुर में एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज मामला प्रखंड अस्पताल मोरवा में तोड़फोड़ काएम्बुलेंस ड्राईवर से भी हुई मारपीट

दीपक कुमार शर्मा 

समस्तीपुर/मोरवा:-प्रखंड के ताजपुर थाना अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में तोड़फोड़ की घटना के विरोध में एक् सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध ताजपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार एवं तत्कालीन रात्रि कालीन ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ हरिश्चंद्र प्रसाद के अनुसार राय टोली निवासी विमल शर्मा की मोटरसाइकिल से गिर कर गंभीर रूप से घायल होने के बाद,लगभग मृत अवस्था में उनकी लाश को लाने एवं चिकित्सकों की अनुपस्थिति का आरोप लगाते हुए अनियंत्रित भीड़ के द्वारा अस्पताल में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया। फलस्वरूप अस्पताल में उपस्थित सभी स्वास्थ्य कर्मी बुरी तरह भयभीत हो गए। आक्रोशित भीड़ के सामने एंबुलेंस ड्राइवर के आते ही उसके साथ भी बुरी तरह मारपीट की गई ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर आदर्श कुमार के अनुसार एंबुलेंस ड्राइवर के साथ हुई मारपीट एवं आक्रोशित लोगों की उग्रता को देखकर स्वास्थ्य कर्मियों एवं ग्रामीणों के द्वारा मुझे भी अस्पताल के बाहर ही लगभग एक घंटे तक जबरन रोक लिया गया था। आक्रोशित लोगों के चले जाने के बाद प्रखंड अस्पताल में अनियंत्रित भीड़ के द्वारा काउंटर एवं खिड़कियों का सीसा टूटा हुआ पाया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अनुसार यह मेरे जीवन की पहली घटना है, जब, किसी दुर्घटना में मौत के बाद हिंसक भीड़ के द्वारा अस्पताल कर्मियों की भी जान पर खतरा उत्पन्न हो गया था। इस घटना के विरोध में रात्रि कालीन ड्यूटी पर कार्यरत चिकित्सक डॉक्टर हरिश्चंद्र प्रसाद के द्वारा ताजपुर थाने में एक सौ अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।ताजपुर थाना अध्यक्ष शंभू नाथ सिंह के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live