अपराध के खबरें

समस्तीपुर जिलाधिकारी ने विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने पर किया प्रेसवार्ता


तुफैल अहमद (दलसिंहसराय/समस्तीपुर)

मिथिला हिन्दी न्यूज़ (दलसिंहसराय/समस्तीपुर) बिहार - बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण की अधिसूचना जारी होने पर आज समस्तीपुर के जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभागार में प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री शुभंकर ने मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं करने के मामले में जिले में दो लोगों के ऊपर कार्रवाई की गई है। साथ ही साथ दस हजार से ज़्यादा लोगों को बंधपत्र भरवाया गया है। वहीं दूसरी तरफ उन्होंने बताया कि आर्म्स नहीं जमा करने वाले लोगों के आर्म्स को सीज करने का आदेश संबंधित थानाक्षेत्र के थानाध्यक्ष को दिया गया है। आर्म्स नहीं जमा करने वाले लोगों से कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने की बात कही है। इस संदर्भ में उन्होंने कहा कि वैसे आर्म्स लाइसेंसधारी जिन्होंने अब तक अपना आर्म्स जमा नहीं किया है, वैसे लाइसेंसधारियों द्वारा संतोषजनक, उचित व ठोस साक्ष्य नहीं दिये जाने पर आर्म्स एक्ट के तहत उनका लाइसेंस निरस्त भी किया जा सकता है। इस मौके पर जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज के अलावा एडीएम राजीव रंजन सहित सूचना विभाग के सभी कर्मी मौजूद थे।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live