पटना।बिहार मे अंडा क्रांति के जनक संजीव श्रीवास्तव को प्रतिष्ठित ग्लोबल आइकन अवार्ड 2020 से सम्मानित किया गया है उन्हें यह सम्मान अंडा क्रांति के क्षेत्र में बिहार में किए जा रहे कार्यों के लिए दिया गया है. इंटरनेशनल एग कमीशन के चेयरमैन सुरेश आर की दूरी ने उन्हें यह सम्मान समर्पित किया है सर्वविदित है कि रोजगार उत्प्रेरक के रूप में संजीव श्रीवास्तव बिहार में बड़े नाम है उन्होंने अंडा क्रांति औषधीय पौधों की खेती मछली पालन बकरी पालन के क्षेत्र में बिहार के 38 जिले में बेहतर कार्य किया है मूल रूप से सिवान जिले के रहने वाले संजीव श्रीवास्तव बिहार के कई सारे सरकारी और गैर सरकारी स्वरोजगार उत्प्रेरक कमेटियों के सदस्य हैं वह बिहार में बेरोजगारी दूर करने के लिए गांव-गांव में कृषि का स्वरोजगार के क्षेत्र में ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाते हैं उन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है दूरभाष पर बात करते हुए संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि वह सिर्फ अपना काम करते हैं वे जानते हैं कि बिहार में कृषि कार्यों में ही स्वरोजगार का सृजन किया जा सकता है जो किसान परंपरागत तरीके से धान गेहूं का उत्पादन करते हैं उन्हें औषधीय पौधों की खेती के लिए प्रेरित किया जाता है अंडा उत्पादन मछली उत्पादन बकरी पालन जैसे व्यवसायिक कार्यो के लिए लोगों को प्रेरित नहीं किया जाता बल्कि उन्हें ट्रेनिंग दी जाती है सरकारी संस्थाओं से इन कार्यों के लिए जो अनुदान राशि मिलती है उसकी जानकारी दी जाती है तैयार माल कैसे बाजार तक उचित दामों पर पहुंचे इसकी भी व्यवस्था उनकी टीम के द्वारा की जाती है सम्मान मिलने पर उन्होंने कहा कि यह उनका नहीं पूरे बिहार का सम्मान है सम्मान के लिए कार्य नहीं करते वे बिहार के विकास के लिए कार्य करते हैं सम्मान मिलने से हौसला बढ़ता है।ग्लोबल आइकन अवार्ड इनहे सोशल इंपैक्ट रूरl बिजनेस इनकंबीनेशन इकोसिस्टम क्रिएशन के क्षेत्र में दिया गया है। बायो प्लास्टिक एम एस एम ई के साथ भी कार्य कर रहे हैं.

सिवान के संजीव श्रीवास्तव को मिला ग्लोबल आइकन अवार्ड
Share This
Tags
# knowledge
Share This
About Mithla hindi news
knowledge
Tags
knowledge
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन और न्यूज देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment