अपराध के खबरें

भगवती के दर्शन एवं खोंईछा भरने को उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़



मोरवा/संवाददाता। 


महा अष्टमी के दिन भगवती दर्शन एवं खोंईछा भरने के लिए भगवती मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। भगवती का दर्शन करने एवं खोंईछा भरने के लिए शनिवार की अहले सुबह से ही मंदिरों में भारी भीड़ जुटने लगी। महिला श्रद्धालुओं ने भगवती दुर्गा के पूजा पंडालों सती अस्थान एवं काली अस्थान तथा दुर्गा स्थान में माता रानी के खोईंछा के रूप में अरबा चावल ,बताशा , लड्डू, आईना, कंघी, इत्र , सिंदूर इत्यादि से माता का खोंईछा भरकर अपने परिवार के जीवन में सुख समृद्धि की कामना की। सूर्यपुर तपोवन दुर्गा स्थान, मधुबन, चकलालसाही, हलई मरिचा, कौवा, चकपहार , चकसिकंदर, मोरवा बाजार मोरवा हाट, निकसपुर, श्मसान घाट स्थित सिद्ध शक्तिपीठ सती स्थान, व्यासपुर काली स्थान,चंदौली दुर्गा स्थान आदि भगवती स्थानों पर शनिवार की सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही।लौक डाउन के बावजूद श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को संभालने में स्थानीय कार्यकर्ताओं ने भारी मुस्तैदी दिखाई।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live