अपराध के खबरें

सामान खरीददारी को लेकर बाजारों में उमड़ी लोगों की भाड़ी भीड़, कोरोना के नियमों को लेकर बेपरवाह दिखे लोग

पप्पू कुमार पूर्वे 

यूं तो पर्व के समय बाजारों में भीड़ होना आम बात है। लोग खरीददारी को लेकर बाजार आते हैं, ओर जमकर खरीददारी करते हैं। और जब बात बिहार के छठ महापर्व की हो, तब तो ओर भी लोग,महिलाएं सभी बाजार में सड़कों पर खरीददारी को आते हैं। पर इस बार माहौल बिल्कुल अलग है। यूं कहें तो कोरोना की मार ओर पैसों की तंगी ने लोगों से उनकी खरीददारी की चाह ही छीन ली हो, पर ऐसे समय मे भी जब देश मे कोरोना वायरस दुबारा से पाँव पसार रहा दिखाई दे रहा है, लोग ओर बेपरवाह होते दिखाई पड़ रहे हैं।
मामला मधुबनी जिले के जयनगर शहर का है, जहाँ न ही प्रशासन मुस्तैद है, ओर न ही लोग इसके प्रति जिम्मेदार मालूम पड़ रहे हैं।
ऐसे में अगर कोरोना महामारी फिर से न फैल जाए।
हालांकि दीवाली पर भी बाजारों के यही आलम था, पर उस समय भी व्यवस्था नाकाफी था, ओर प्रशासन नदारद। हालांकि छठ परवे को लेकर जयनगर अनुमंडल प्रशासन ने वाहनों को लेकर रूट चार्ट जारी जरूर किया है, पर ये भी महज खानापूर्ति भर ही है।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live