समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरवा उत्तरी पंचायत वार्ड संख्या बारह में दो घरों में आग लगने से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है।अग्नि पीड़ित लोगों में संतोष कुमार झा एवं बटेश्वर कुमार झा जानकारी के अनुसार बताए गए हैं। दोनों ही परिवार के सभी लोग बुधवार की रात खा पीकर सो गए थे। इसी दरमियान अचानक घर के पिछवाड़े से आग लगने के कारण चारों ओर अफरा-तफरी मच गई।जब तक लोग जागे और माजरा समझ कर ग्रामीणों द्वारा आग पर काबू पाया गया तब तक संतोष कुमार झा एवं बटेश्वर जाके अपने अपने घरों में रखे,चालीस हजार नगदी सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी। स्थानीय ग्रामीणों में पंकज कुमार झा, बबलू कुमार झा, विनीत कुमार झा, राजीव रंजन झा, नवीन कुमार झा , राजो झा, अनिल झा एवं बिपिन झा के द्वारा जब तक दौड़ कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया तब तक सब कुछ जलकर राख हो चुका था। घटना का कारण ढिबरी उलटने से आग लगना बताया जा रहा है। दोनों ही परिवारों के दस क्विंटल तंबाकू का गेठिया एवं दस क्विंटल के लगभग अनाज सहित कपड़े कीमती सामान सहित लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गये। सब कुछ जल जाने के कारण दोनों ही परिवारों के समक्ष भुखमरी की नौबत उत्पन्न हो गई है।कन्हैया कुमार मिश्र के द्वारा घटना की सूचना प्रखंड एवं अंचल प्रशासन को देख कर गरीब अग्नि पीड़ित को अति शीघ्र सहायता दिलाने की मांग की गई है। सीओ प्रीति लता के आदेश से राजस्व कर्मचारी शंकर महतो ने आकर घटना का निरीक्षण किया है।पंचल प्रशासन द्वारा अति शीघ्र राहत सामग्री उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया है।

मोरवा में दो घरों के जलने से लाखों का नुकसान,नगदी सहित सब कुछ जलकर राख
Share This
Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment