जननायक कर्पूरी ठाकुर के जीवन और उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर ही सामाजिक समरसता के साथ समाज का सर्वांगीण विकास हो सकता है। यह बातें कहि मोरवा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रणविजय साहू ने गुरुवार को बाजितपुर कर्नैल पंचायत में आयोजित जन नायक कर्पूरी प्रतिमा पूजन समारोह को संबोधित करते हुए। अपनी जीत के बाद पहली बार मोरवा विधानसभा पहुंचे नवनिर्वाचित विधायक ने जननायक करपुरी की प्रतिमा की पूजा करते हुए जननायक कर्पूरी ठाकुर के बताए मार्ग एवं सिद्धांतों पर चलकर ही मोरवा विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास करने का संकल्प लिया। इसके साथ ही विधायक द्वारा दुर्गा स्थान, बजरंगबली स्थान एवं अमर सिंह स्थान में भगवान की पूजा अर्चना करते हुए छठ पर्व के अवसर पर क्षेत्र की सम्मानित जनता के लिए भगवान से शुभकामना एवं मंगल कामना की। पहली बार क्षेत्र में आने पर चकलाल शाही, इंद्र बारा, बाजीतपुर , ररियाही, केसो नारायणपुर, धर्मपुर बांदे सहित विभिन्न पंचायतों में नवनिर्वाचित विधायक के लिए स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित विधायक को सादर माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह को धर्मेंद्र कुमार आर्य, अरुण कुमार ठाकुर निराला, प्रोफेसर विजय कुमार यादव, दिनेश चौधरी,कर्पूरी ठाकुर, दिनेश प्रसाद यादव, चुनचुन यादव, शहीन्द्र कुमार राय, सुधीर कुमार यादव, वेदप्रकाश आर्य, पूर्व सरपंच राम प्रसाद राय, शोभा कांत राय, बिंदेश्वर राम, सुरेंद्र महतो आदि ने समारोह को संबोधित किया। मौके पर सैकड़ों से अधिक ग्रामीण मौजूद थे।

Tags
# samstipur
Share This
About Mithla hindi news
samstipur
Tags
samstipur
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Post Bottom Ad
अगर आप विज्ञापन देना चाहते हैं तो वत्सआप करें अपना पोस्टर 8235651053
No comments:
Post a comment