अपराध के खबरें

कुछ घंटों के लिए धूप निकलते ही किसानों के खिले चेहरे

मोरवा/संवाददाता। 


कई दिनों के बाद सूर्य के दिखायी पड़ने एवं कुछ घंटों की धूप निकलते ही किसानों के चेहरे पर रौनक छा गई है। विगत एक सप्ताह से धूप नहीं निकलने के कारण फसलों पर विपरीत प्रभाव के कारण सभी प्रकार के फसलों के रोग ग्रस्त हो जाने से किसानों में मायूसी छा गई थी। किसानों के अनुसार गेहूं की फसल के लिए ठंड है अच्छी बात है, लेकिन प्रतिदिन की धूप निकलनी भी परम आवश्यक है। सूरज के धूप के अभाव में सारी फसल रोग ग्रस्त होने लगे थे। यदि प्रतिदिन ठंड के बावजूद धूप खिलती रहेगी तो सारी फसलों में नई जान आ जाएगी और अच्छी उपज की संभावना बढ़ जाएगी, कुछ समय के लिए ही प्रतिदिन धूप खिलने से किसानों के खिलने लगते हैं चेहरे !
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live