शिवहर----शांति आपके अंदर है उसे बाहर ना तलासे,सफलता की इस सफर में चलते चलते हम लोग इतने आगे निकल आए हैं कि मन की शांति और सौहार्द कहीं खो गया है उक्त संबोधन मंडल कारा शिवहर में 4 दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय शिवहर के संचालिका बहन भारती ने कैदियों को अपने संदेश में बताया है।
इससे पूर्व जेल सुपरिटेंडेंट सुजीत कुमार झा ,सहायक जेलर आलोक कुमार सिंह के द्वारा जेल परिसर में एक कार्यक्रम आयोजित कर कैदियों को इकट्ठा कराया गया था जहां पर प्रजापति ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संचालिका बहन भारती ने कहा है कि इस भाग दौड़ भरी जिंदगी में हर किसी के पास सब कुछ है धन, दौलत, रिश्ते, शोहरत ,नाम बस एक चीज नहीं है वह है शांति।
ब्रम्हाकुमारी के संचालिका बहन भारती ने कैदियों को बताया है कि शांति लोगों के अंदर होती है उसकी तलाश बाहर करने की कोई फायदा नहीं, हम जितनी प्रगति की राह पर चल रहे हैं उतना ही हम अंदर से अशांत हो रहे हैं ।इसलिए मन की शांति के लिए नई विचारधारा को अपनाएं।
No comments:
Post a comment