अपराध के खबरें

नए साल में सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए खुलेगा आरटी पीसीआर सेंटर

 

- अब कोरोना रिपोर्ट में नहीं होगा बिलंब ।
- पांच सौ लोगों की लगभग होती है जाँच ।
- सेंटर होने पर 5000 से ज्यादा लोगो की जाँच है सम्भव ।

प्रिंस कुमार 

 मिथिला हिन्दी न्यूज :-नए साल के अवसर पर सदर अस्पताल मोतिहारी में कोरोना की जांच के लिए आरटी पीसीआर केंद्र चालू हो जाएगा । अब इसकी जांच के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज नहीं भेजा जाएगा । इसको लेकर भवन का चयन भी कर लिया गया है कई प्रकार की मशीन भी आ गई है । मोतिहारी सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि जल्द ही मशीन का इंस्टॉलेशन भी होने वाला है । जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रमण की जांच यहां सिर्फ एंटीजन एवं ट्रूनेट से होता है । आरटी पीसीआर से जांच कराने के लिए यहां से मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज जाता है जहां से रिपोर्ट आने में अक्सर विलंब होता है , जिसके चलते जांच करने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है । साथ ही कोरोना रिपोर्ट हर रोज जारी करने में भी आसानी होगी। सरकार ने भी आरटी पीसीआर जांच बढ़ाने का निर्देश दे रखा है। मगर जांच केंद्र नहीं होने से महज 400 से 500 सैंपल ही जांच के लिए भेजा जाता है जबकि नई मशीन लगने पर हर रोज 5000 से अधिक की जांच संभव है । 
कोरोना संक्रमण की जांच में पूर्वी चंपारण बिहार में दूसरे स्थान पर रहा है. मोतिहारी आइसोलेशन सेंटर पर इलाज की अच्छी व्यवस्था है। मौजूदा समय में कोरोना के रफ्तार में काफी गिरावट आई है । अभी भी कोरोना से जंग जारी है । विभाग के अनुसार जांच के लिए जिला प्रशासन के देखरेख में कमेटी बना दिया गया है । मरीज के इलाज के लिए मुख्यालय में बनाया गया है अस्पताल के डॉक्टर यू एस पाठक,डॉ आर जे वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है । कोरोना से बचने के लिए निम्न बातों पर ध्यान रखना आवश्यक है ।

• व्यक्तिगत स्वच्छता और 2 फीट की शारीरिक दूरी बनाए रखें।
• बार-बार हाथ धोने की आदत डालें।
• साबुन और पानी से हाथ धोएं या अल्कोहल आधारित हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें।
• छींकते और खांसते समय अपनी नाक और मुंह को रूमाल से ढकें ।
घर से निकलते समय मास्क का इस्तेमाल जरूर करें।
• आंख, नाक एवं मुंह को छूने से बचें।
• मास्क को बार-बार छूने से बचें एवं मास्क को मुँह से हटाकर चेहरे के ऊपर-नीचे न करें ।
• किसी बाहरी व्यक्ति से मिलने या बात-चीत करने के दौरान यह जरूर सुनिश्चित करें कि दोनों मास्क पहने हों ।
• बाहर से घर आने पर हाथों के साथ शरीर के खुले अंगों को साबुन एवं पानी से अच्छी तरह साफ करें।
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live