अपराध के खबरें

मधुबनी जिले के 11 केंद्रो पर कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत, पहले चरण में जिले के 5763 हेल्थ वर्कर को लगाना है टीका

 

DM ने प्रथम चरण के कोविड-19 टीकाकरण की तैयारी से अवगत कराने के लिये किया प्रेस कॉन्फ्रेंस


पप्पू कुमार पूर्वे 

मधुबनी जिला पदाधिकारी अमित कुमार द्वारा 16 जनवरी से शुरू होने कोविड-19 टीकाकरण के प्रथम चरण की तैयारी से अवगत कराने हेतु प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन जिला सभागार में किया गया। डीएम ने बताया कि जिले के 11 सेन्टरों पर कोविड-19 का टीकाकरण होना है। जिसको लेकर ड्राई रन पुरा कर लिया गया है। बता दें कि प्रथम चरण में 5763 स्वास्थ्य कर्मी का टीकाकरण होना है। टीकाकरण का कार्य 16 जनवरी को 11 बजे पूर्वाहन से आरंभ होकर 05 बजे संध्या तक चलेगा। इसके बाद के निर्धारित तिथि को सभी केंद्रों पर सुबह 09 बजे से शाम 05 बजे तक टीकाकरण होगा। सभी 11 केन्द्रों पर प्रति दिन 100 लोगो को टीका दिया जाना है। 16 जनवरी के बाद 18, 19, 20, 21 एवं 23 जनवरी को शेष बचे लोगो को टीका लगाया जाएगा। इस संबंध में लाभुकों को उनके रजिस्टर मोबाईल नम्बर पर अग्रीम सूचना दे दिया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त सूचना के अनुसार सभी टीकाकरण केंद्रों पर पहला टीका सफाई कर्मी एवं दूसरा टीका एम्बुलेंस चालक को दी जानी है। जिला के सभी टीकाकरण केन्द्रों में बिस्फी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, घोघरडीहा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जयनगर अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र, झंझारपुर अनुमण्डलीय स्वास्थ्य केन्द्र, कलुआही प्राथमिक अस्पताल, पंडौल रेफरल अस्पताल, फुलपरास अनुमंडल स्वास्थ्य केन्द्र, सदर अस्पताल मधुबनी, बेनीपट्टी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, मधुबनी मेडिकल कॉलेज और बाबूबरही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शामिल है।
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live