अपराध के खबरें

कोरोना अपडेट : अब तक के सबसे कम मामला आए सामने, पिछले 24 घंटे में मिले कोरोना के 10,064 नए मरीज

पप्पू कुमार पूर्वे 


देश में पहली बार कोरोना वायरस के नए मामलों में भारी गिरावट देखने को मिली है. सात महीने में पहली बार एक दिन में कोरोना के 10 हजार 64 नए केस सामने आए हैं. इस दौरान 17 हजार 411 लोग ठीक हुए हैं. वहीं, 137 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई है. भारत में कोरोना संक्रमण के कुल मामले 1 करोड़ 5 लाख 81 हजार 837 हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 1 करोड़ 2 लाख 28 हजार 753 लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या अब 1 लाख 52 हजार 556 हो गई है. फिलहाल 2 लाख 528 एक्टिव मरीज हैं.
बिहार में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 144 नए मामले आए तथा संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में संक्रमण से अब तक 1460 लोगों की मौत हुई है तथा संक्रमण के 2,58,883 मामले आए हैं. बिहार में वर्तमान में 3509 मरीजों का उपचार चल रहा है. राज्य में 16 जनवरी को कोरोना से बचाव का टीकाकरण अभियान शुरू किया गया. पहले ही दिन राज्य में 18,122 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाया गया.
मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 304 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाये गये लोगों की कुल संख्या 2,51,882 तक पहुंच गयी. राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 3,756 हो गयी है. मध्यप्रदेश के एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया, ‘‘पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल, ग्वालियर एवं जबलपुर में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है.’’
उत्तराखंड में सोमवार को 120 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि छह अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया. इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सोमवार को 34 जगहों पर 1961 लाभार्थियों को टीका लगाया गया. सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 4237 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 120 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 94,923 हो गयी है.
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की शुरूआत के करीब एक साल बाद केंद्रशासित प्रदेश लक्षद्वीप में कोविड-19 का पहला मामला सोमवार को सामने आया. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इंडिया रिजर्व बटालियन के जवान को संक्रमित पाया गया है जो तीन जनवरी को जहाज से कोच्चि से कवरत्ती के लिए रवाना हुए थे. सोमवार को वह संक्रमित पाये गये. सूत्रों के मुताबिक संक्रमित जवान इस केंद्रशासित प्रदेश के निवासी नहीं हैं. इससे पहले लक्षद्वीप में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया था.
झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है. राज्य में अभी तक संक्रमण से 1050 लोगों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण के 87 नये मामले सामने आने के साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,17,686 हो गयी है. झारखंड में 1,15,411 लोग अब तक ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं. इसके अलावा 1225 लोगों का कोविड-19 का इलाज चल रहा है. जबकि 1,050 अन्य की मौत हो चुकी है.
Tags

إرسال تعليق

0 تعليقات
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

live